Realme के अगले स्मार्टफोन Realme U1 को 28 नवंबर को लॉन्च किया जाना है। रियलमी ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि Realme U1 हीलियो पी70 प्रोसेसर से लैस होगा और यह एक सेल्फी-केंद्रित स्मार्टफोन है। इसके अलावा स्पेसिफिकेशन के बारे में और कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। लेकिन कंपनी अपने लेटेस्ट हैंडसेट रियलमी यू1 के पक्ष में माहौल बनाने का कोई मौका नहीं चूक रही। मार्केट की चुनौतियों को देखते हुए अब कंपनी ने इसके प्रोसेसर के बारे में बड़ा दावा किया है।
रियलमी ने एक ट्वीट करके दावा किया कि Realme U1 में मौज़ूद हीलियो पी70 प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 636 और हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर से ज्यादा पावरफुल है। अपने इस दावे को दम देने के लिए ट्वीट में अंतूतू बेंचमार्क टेस्ट के स्कोर भी साझा किए गए हैं। रियलमी की मानें तो AnTuTu बेंचमार्क वी7 टेस्ट में बाकी दोनों की प्रोसेसर की तुलना में सर्वाधिक 145021 प्वाइंट मिले। स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर ने 115611 प्वाइंट हासिल किया और किरिन 710 प्रोसेसर ने 139974 प्वाइंट। बता दें कि 15,000 रुपये में प्राइस सेगमेंट में
Xiaomi Redmi Note 6 Pro,
Nokia 6.1 Plus,
Motorola One Power, Asus Zenfone Max Pro M1 और Redmi Note 5 Pro जैसे हैंडसेट स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ आते हैं। वहीं,
Honor 8X और Huawei Nova 3i जैसे फोन किरिन 710 प्रोसेसर के साथ आते हैं। देखा जाए तो Realme U1 को इन्हीं हैंडसेट से चुनौती मिलने वाली है। शायद यही वजह है कि कंपनी ने लॉन्च से ठीक पहले अपने फोन को ज़्यादा दमदार बताने के लिए बेंचमार्क स्कोर को सार्वजनिक किया है।
हैंडसेट में हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ मल्टी-कोर एपीयू एज एआई प्रोसेसिंग भी फोन का हिस्सा है। यह प्रोसेसर मीडियाटेक के न्यूरोपाइलट प्रोग्राम पर आधारित है जो बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लिए डिज़ाइन किया गया है। Realme ने अपने रियलमी यू1 हैंडसेट से लिए गए कुछ सेल्फी शॉट्स भी
साझा किए हैं। इस स्मार्टफोन में 296 फेसियल रिकग्निशन प्वाइंट होने की बात की गई है जिससे बेहतर सेल्फी पोर्ट्रेट आएंगे।
गौर करने वाली बात है कि Helio P70 की वास्तविक परफॉर्मेंस की जांच तो Realme U1 के लॉन्च होने के बाद ही हो सकेगी। Realme U1 की लीक हुईं तस्वीरों से यह भी पता चल चुका है कि यह वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और दो रियर कैमरे के साथ आएगा। इसमें दुनिया का सबसे पावरफुल सेल्फी कैमरा होने का भी दावा किया गया है।
Realme U1 की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। हालांकि, इसका 28 नवंबर को लॉन्च होना और अमेज़न इंडिया पर बेचा जाना तय है।