TENAA वेबसाइट पर Realme के दो अज्ञात फोन RMX2141 और RMX2052 लिस्ट हुए हैं। दोनों ही फोन का डाइमेंशन, डिस्प्ले साइज़ और बैटरी क्षमता एक जैसी है। इसके अलावा इन रियलमी स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी हासिल नहीं हुई है, लेकिन इन स्मार्टफोन की तस्वीर में दिखा है कि इन दोनों ही फोन में डुअल सेल्फी कैमरा कैप्सूल शेप के होल-पंच डिस्प्ले के साथ दिया जाएगा। इससे पहले RMX2142 स्मार्टफोन TENAA वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। उस वक्त माना जा रहा था कि RMX2141 और RMX2142 फोन Realme X3 के दो वेरिएंट होंगे। RMX2052 को लेकर खबर थी कि यह स्मार्टफोन Realme X50 Youth Edition होगा।
लिस्ट हुए
RMX2141 और
RMX2052 फोन में कई समानताएं हैं, जैसे कि डिज़ाइन, डाइमेंशन और बैटरी क्षमता इत्यादि। लेकिन वज़न में RMX2141 फोन 10 ग्राम ज्यादा भारी है। फिलहाल इन दोनों ही फोन के अधिकारिक नाम के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है, लेकिन
GSMArena के अनुसार दोनों रियलमी फोन
Realme X50m 5G पर आधारित हो सकते हैं, जो कि पिछले महीने चीन में
लॉन्च हुआ था। इससे पहले की जानकारी में बताया जा रहा था कि RMX2141 और RMX2142 स्मार्टफोन
Realme X3 के दो वेरिएंट होंगे। इसके अलावा RMX2052 को Realme X50 Youth Edition के नाम से जाना जा सकता है।
याद दिला दें, रियलमी एक्स3 की जानकारी पिछले हफ्ते Realme India के सीईओ माधव सेठ ने Realme X3 के कैमरे से 60x ज़ूम फीचर और स्टारी मोड इस्तेमाल करने की
जानकारी दी थी। हालांकि, पिछली सर्टिफिकेशन
लिस्टिंग में यह स्मार्टफोन RMX2086 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट था। संभावना है कि RMX2141 और RMX2142 मॉडल नंबर के स्मार्टफोन दूसरे मार्केट के लिए हों।
RMX2141 मॉडल के कुछ स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन का डाइमेंशन 163.8x75.8x8.9एमएम और भार 202 ग्राम है। इसमें 6.57 इंच डिस्प्ले के साथ 2400x1080 स्क्रीन रिजॉल्यूशन मौजूद होगा। इसमें 4,100 एमएएच बैटरी क्षमता हो सकती है। कलर ऑप्शन में आपको व्हाइट, ग्रे और ब्लू रंग मिलेंगे। RMX2052 फोन का भी यही डाइमेंशन है, लेकिन इसका भार 192 ग्राम है। डिस्प्ले, बैटरी व कलर ऑप्शन भी दोनों ही फोन के एक जैसे हैं।
इसके अलावा, TUV Rheinland सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ 6,000 एमएएच क्षमता वाला BLP793 बैटरी पैक भी ऑनलाइन सामने आया है। टिप्सटर मुकुल शर्मा और @_the_tech_guy ने यह सर्टिफिकेशन अपडेट
ट्विटर पर साझा किया है। हालांकि, एक बार फिर यह साफ नहीं हुआ कि यह कौन-सा फोन है जो इतने बड़ी बैटरी पैक के साथ आने वाला है। Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन भारत में सोमवार को लॉन्च हुए हैं, जिनकी बैटरी क्षमता 5,000 एमएएच है। Realme X3 में यह बैटरी क्षमता दी जा सकती है, लेकिन यदि RMX2141 और RMX2142 ही रियलमी एक्स3 के वेरिएंट हुए, तो TENAA लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 4,100 एमएएच बैटरी के साथ आने वाले हैं। इसका मतलब यह है कि हमें अधिकारिक नाम घोषित होने से पहले इन फोन के बारे में जानने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा।