Realme Q3 सीरीज़ को गुरुवार को चीन में बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन्स के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें तीन स्मार्टफोन्स शामिल है वो हैं Realme Q3, Realme Q3 Pro और Realme Q3i। यह सीरीज़ पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च हुई Realme Q2 सीरीज़ का ही सक्सेसर है। रियलमी क्यू3 फोन स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जबकि रियलमी क्यू3 प्रो फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 110 प्रोसेसर और रियलमी क्यू3आई में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। यह तीनों ही स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप व सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट के साथ आते हैं। इनमें कई कॉन्फिग्रेशन व कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
Realme Q3, Realme Q3 Pro, Realme Q3i: Price, availability
Realme Q3 फोन की
कीमत CNY 1,200 (लगभग 13,900 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,200 रुपये) है। इस फोन में आपको Psychedelic Silver और Sci-Fi Black कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
Realme Q3 Pro फोन की
कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,800 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999(लगभग 23,100 रुपये) है। फोन का प्रो वेरिएंट Electric Blue, Firefly और Gravity Black कलर ऑप्शन में आता है। रियलमी क्यू3 और रियलमी क्यू3 प्रो फिलहाल चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है, जिसकी सेल 29 अप्रैल से शुरू होगी।
अंत में
Realme Q3i इस सीरीज़ का सबसे सस्ता 5G फोन है। इस फोन की कीमत CNY 999 (लगभग 11,600 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,099 (लगभग 12,700 रुपये) है। इस फोन में Light Blue और Particle Ash कलर ऑप्शन मिलेंगे और यह चीन में realme.com वेबसाइट पर
खरीद के लिए उपलब्ध है।
फिलहाल, रियलमी क्यू3 सीरीज़ की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
Realme Q3 specifications
डुअल-सिम (नैनो) रियलमी क्यू3 5जी फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैम्पलिंग रेट, 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 405पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 600 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। Realme Q3 5G फोन स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें Adreno 619 जीपीयू के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी क्यू3 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एफ/1.8 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.3 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और एफ/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.1 है।
कनेक्टिविटी के लिए रियलमी क्यू3 5जी फोन में डुअल-मोड 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर में जियोमैग्नेटिक सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरो सेंसर और एक्सलेरोमीटर मौजूद हैं। Realme Q3 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन के डायमेंशन 162.5x74.8x8.8mm और वज़न 189 ग्राम है।
Realme Q3 Pro specifications
रियलमी क्यू3 प्रो 5जी फोन में छोड़ा छोटा 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैम्पलिंग रेट, 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। Realme Q3 Pro 5G फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ ARM G77 MC9 जीपीयू व 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए कैमरा डिटेल्स की बात करें, तो यह रियलमी क्यू3 के समान ही है। बस इस फोन का प्राइमरी कैमरा आपको एफ/1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा एफ/2.5 लेंस के साथ मिलेगा।
कनेक्टिविटी व सेंसर भी इसके रियलमी क्यू3 की तरह ही है, हालांकि यहां आपको 3.5mm हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। प्रो वेरिएंट की बैटरी भी छोड़ी छोटी है जो कि 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन का डायमेंशन 158.5x73.3x8.4mm और भार 179 ग्राम है।
Realme Q3i specifications
रियलमी क्यू3आई के फीचर्स भी रियलमी क्यू3 की तरह ही है, लेकिन इस फोन में आपको 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट की जगह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी क्यू3आई 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी 8 मेगापिक्सल का है। फिलहाल फोन के सेल्फी कैमरे के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नही मिली है।
इस फोन में भी 5जी सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक व यूएसबी टाइप सी पोर्ट है। इस फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन 8.5mm मोटा व 185 ग्राम भारी है।