अभी एक दिन पहले ही शाओमी ने अपने 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन की तकनीक के बारे में बताया था। अब रियलमी ने 64 मेगापिक्सल कैमरे को लेकर कंपनी की योजना का खुलासा किया है। नई दिल्ली में आयोजित अपने कैमरा इनोवेशन प्रेस इवेंट में कंपनी ने खुलासा किया कि वह रियलमी सीरीज़, रियलमी प्रो सीरीज़ और रियलमी एक्स सीरीज़ में चार रियर कैमरे वाले हैंडसेट लाएगी। Realme ने यह भी ऐलान किया कि वह अपने पहले 64 मेगापिक्सल कैमरा स्मार्टफोन को भारत में दिवाली से पहले लॉन्च करेगी, यानी 27 अक्टूबर से पहले।
Realme ने फोन के बारे में ज़्यादा कुछ तो नहीं बताया। यह ज़रूर कहा कि कंपनी अपने 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन में सैमसंग का ISOCELL Bright GW1 सेंसर इस्तेमाल करेगी। अगर कंपनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए गए
टीज़र पर गौर करें तो प्रतीत होता है कि Realme 5 और Realme 5 Pro स्मार्टफोन चार रियर कैमरों से लैस होंगे। लेकिन
रियलमी एक्स के अपग्रेड में चार रियर कैमरे होने के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। कंपनी ने साफ किया है कि वह निकट भविष्य में सिर्फ एक 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन लाने वाली है।
Realme X के अपग्रेड में हो सकता है 64 मेगापिक्सल का सेंसर
रियलमी ने बताया कि वह सैमसंग के साथ लंबे समय से काम कर रही है। इस पार्टनरशिप का आगाज ISOCELL Bright GW1 सेंसर के प्रोडक्शन के पहले हो गया था।
अपने आने वाले स्मार्टफोन के क्वाड कैमरा सेटअप के बारे में बताते हुए रियलमी ने ऐलान किया है कि यह कैमरा सेटअप सुपर वाइड एंगल फोटोग्राफी सपोर्ट, 2x टेलीफोटो लेंस, 'अल्ट्रा मैक्रो' फोटोग्राफी सपोर्ट और एक्सपर्ट मोड के साथ आएगा।
कंपनी ने अपने क्वाड कैमरा सेटअप की क्षमता दिखाते हुए कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। इसके अतिरिक्त बताया कि 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन में 64 मेगापिक्सल मोड होगा जिसकी मदद से यूज़र्स 64 मेगापिक्सल की तस्वीरें ले पाएंगे। इसके साथ डिफॉल्ट में 16 मेगापिक्सल की तस्वीरें।
फिलहाल, इस फोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। हालांकि, रियलमी ने साफ कर दिया है कि वह अपने 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन को भारत दिवाली से पहले लॉन्च करेगी।