Realme स्मार्टफोन कथित रूप से मॉडल नंबर RMX3161 के साथ TENAA लिस्टिंग में लिस्ट हुआ है। बताया जा रहा है कि यह Realme Narzo 30 स्मार्टफोन हो सकता है। इस लिस्टिंग के माध्यम से आगामी फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं। वेबसाइट पर फोन 6.5 इंच एलईडी डिस्प्ले और 4,880 एमएएच बैटरी के साथ लिस्ट है। आपको बता दें, पिछले ही दिनों कंपनी ने Realme Narzo 30 सीरीज़ के भारत लॉन्च की जानकारी दी थी। यह सीरीज़ Realme Narzo 20 सीरीज़ की सक्सेसर होगी, जो कि पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च हुई थी, माना जा रहा है कि नई सीरीज़ जल्द ही भारत में दस्तक दे सकती है।
TENAA
लिस्टिंग में
Realme फोन की तस्वीरों को दिखाया गया है। माना जा रहा है कि यह आगामी फोन Realme Narzo 30 Pro होगा। यह स्मार्टफोन वेबसाइट पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग में सामने आई तस्वीरों में दिखा है कि यह फोन सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट के साथ आएगा, जो कि स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित होगा। इसके अलावा फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।
लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि आगामी रियलमी फोन 6.5 इंच डिस्प्ले, एंड्रॉयड 11 और 5जी सपोर्ट कनेक्टिविटी के साथ-साथ डुअल-सिम सपोर्ट से लैस होगा। इसके अलावा लिस्टिंग में फोन का डायमेंशन 162.5x74.8x8.8mm के साथ भी लिस्ट है।
GSMArena की
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अन्य रेगुलेट्री एजेंसी लिस्टिंग में पहले यह संकेत दिया गया था कि TENAA के माध्यम से लीक मॉडल नंबर RMX3171 Realme Narzo 30A हो सकता है। हालांकि,
रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो का मॉडल नंबर RMX2161 है। ऐसे में प्रतीत हो रहा है कि RMX3161 मॉडल नंबर Realme Narzo 30 Pro से जुड़ा होगा।
अब जब कंपनी ने रियलमी नार्जो़ 30 सीरीज़ की भारत लॉन्चिंग को टीज़ कर दिया है, तो उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में इस सीरीज़ के स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां सामने आ सकती हैं। रियलमी नार्ज़ो 30 सीरीज़ रि
यलमी नार्ज़ो 20 का सक्सेसर होगी, जिसे पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था।
आपको बता दें, रियलमी ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक सर्वे
ऑनलाइन किया था, जिसमें कंपनी ने फैन्स से सुझाव मांगा था कि रियलमी नार्ज़ो 30 का रिटेल बॉक्स कैसा दिखना चाहिए। कंपनी ने फैन्स के लिए 6 विकल्प भी पेश किए हैं, जिनमें से बेस्ट बॉक्स की वोटिंग गूगल के माध्यम से यहां हो रही है। पैकेजिंग व नाम के अलावा, फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि इस सीरीज़ को मई या इससे पहले ही लॉन्च कर दिया जाएगा।