Realme GT 8 और GT 8 Pro में 6.78 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले होगा।
Realme GT 8 और GT 8 Pro में अधिकतम 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
Realme अपने नए Realme GT 8 और GT 8 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स 21 अक्टूबर को मार्केट में पेश करने जा रही है। ये दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी सबसे पहले चीनी मार्केट में पेश करेगी। दोनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में लगातार अफवाहों का दौर जारी है। अब इन्हें लेकर एक लेटेस्ट लीक आया है जिसके मुताबिक स्मार्टफोन्स में फ्लैट OLED डिस्प्ले होगा। फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले में 2K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट आ सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में और कौन से डिटेल्स सामने आए हैं।
Realme GT 8 और GT 8 Pro फोन 21 अक्टूबर को मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। फोन को लेकर लेटेस्ट लीक इनके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा करता है। टिप्स्टर Bald Panda की ओर से Weibo पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें इनके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होता है। शेयर किए गए पोस्ट के अनुसार, Realme GT 8 और GT 8 Pro में 6.78 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले होगा। इसमें 2K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। रिफ्रेश रेट 144Hz बताया गया है।
कैमरा की बात करें तो Realme GT 8 फोन में रियर साइड में 50 मेगापिक्स का मेन कैमरा होगा। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा आने की बात कही गई है। हालांकि टिप्स्टर ने यहां पर फोन के सेल्फी कैमरा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Realme GT 8 Pro के कैमरा के लिए कहा गया है कि GT 8 Pro में रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा। साथ में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 200MP का पेरिस्कोप कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें Samsung HP5 सेंसर देखने को मिल सकता है।
Realme GT 8 बैटरी की बात करें तो फोन में 7,000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिल सकता है। वहीं, Realme GT 8 Pro में भी 7000एमएएच बैटरी होगी लेकिन फास्ट चार्जिंग 120W तक देखने को मिल सकती है। फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होने की बात कही गई है।
Realme GT 8 और GT 8 Pro में अधिकतम 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है। दोनों ही फोन में एंड्रॉयड 16 आधारित Realme UI 7 देखने को मिल सकता है। फोन व्हाइट, ब्लू, ग्रीन आदि शेड्स में आ सकते हैं। GT 8 Pro की मोटाई 8.2mm और वजन 209 ग्राम से 214 ग्राम तक हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी