• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 50MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ Realme GT 7 Pro लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

50MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ Realme GT 7 Pro लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme ने आज भारत में एक इवेंट में Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

50MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ Realme GT 7 Pro लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Photo Credit: Realme

Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच की डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच की 8T LTPO Eco² OLED प्लस डिस्प्ले दी गई है।
  • Realme GT 7 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • Realme GT 7 Pro में स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3nm प्रोसेसर दिया गया है।
विज्ञापन
Realme ने आज भारत में एक इवेंट में Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। GT 7 Pro में 6.78 इंच की 1.5K 8T LTPO इको² OLED प्लस माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3nm प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको Realme GT 7 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Realme GT 7 Pro  Price


Realme GT 7 Pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन मार्स ऑरेंज और गैलेक्सी ग्रे कलर्स में आता है। इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon के साथ Realme की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर 29 नवंबर से होगी, जिसे आज से 999 रुपये में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर बैंक ऑफर में फ्लैट 3,000 रुपये डिस्काउंट मिल रहा है। स्टैंडर्ड 12 महीने की वारंटी के अलावा अतिरिक्त 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी (3,449 रुपये तक) 28 नवंबर तक प्री-बुकिंग और 29 नवंबर की पहली सेल वालों को मिल रही है। वहीं 3,149 रुपये वाला 12 महीने का स्क्रीन डैमेज इंश्योरेंस 28 नवंबर तक प्री-बुकिंग और 29 नवंबर को पहली सेल पर मिल रहा है।


Realme GT 7 Pro Specifications


Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच की 8T LTPO Eco² OLED प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2780×1264 पिक्सल, 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2600Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट है। इस फोन में 1100MHz एड्रेनो 830 GPU के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3nm प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 12GB/16GB LPDDR5X रैम के साथ 256GB/512GB (UFS 4.0) स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी यूआई 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में इन डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। यह स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAhकी बैटरी से लैस है। डाइमेंशन के मामले में फोन की लंबाई 162.45 मिमी, चौड़ाई 76.89 मिमी, मोटाई 8.55 मिमी और वजन 220.2 ग्राम है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो GT 7 Pro के रियर में OIS सपोर्ट और f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (Sony IMX906 सेंसर), f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और f/2.65 अपर्चर और 120x हाइब्रिड जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन IP68+IP69 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है। कनेक्टविटी ऑप्शंस में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस: L1+L5, GALILEO:E1+E5a, Beidou: B1I+B1C+B2a, QZSS:L1+L5, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. सोने से बनी HUAWEI Watch Ultimate Design Gold धांसू हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च, 14 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें
  2. Samsung Galaxy A56 में फ्लैगशिप S-सीरीज की तरह मिलेगा 45W चार्जिंग सपोर्ट, लॉन्च से पहले लीक हुआ डिजाइन
  3. मात्र 12,999 रुपये में मिल रहा Motorola G64 5G, जानें पूरी डील
  4. BSNL को 6 महीने में लाखों सब्सक्राइबर्स का फायदा, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को मुश्किल
  5. Apple ग्लोबल स्तर पर ला रहा eSIM टेक्नोलॉजी, iPhone 17 Air से होगी शुरुआत!
  6. 2030 तक भारत में होंगे 97 करोड़ 5G यूजर्स, 4G छूट जाएगा बहुत पीछे
  7. Instagram से अब कर पाएंगे लोकेशन शेयर, ये नए फीचर्स भी हुए पेश
  8. 2 डिस्‍प्‍ले के साथ HUAWEI Mate X6 फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, 16GB रैम, ढेर सारे कैमरा
  9. Gaganyaan मिशन की लॉन्‍च डेट 1 मार्च 2025! क्‍या है यह मिशन, क्‍या हासिल होगा? जानें
  10. 50MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ Realme GT 7 Pro लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »