Realme ग्लोबल बाजार में Realme GT 6T नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस नए स्मार्टफोन को Realme GT Neo 6 SE का रीब्रांडेड वर्जन कहा जाता है। यह ग्लोबल लॉन्च से पहले भारत में लॉन्च होगा। Realme ने अब भारत में लॉन्च के लिए 22 मई की तारीख तय की है। यहां हम आपको Realme GT 6T के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme GT 6T भारत में 22 मई 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। लॉन्च की तारीख की घोषणा के अलावा ब्रांड ने फोन की कुछ जानकारी भी साझा की है। Realme GT 6T की अमेजन इंडिया माइक्रोसाइट के
अनुसार, फोन में Snapdragon 7+ Gen 3 SoC है और AnTuTu बेंचमार्क पर 1.5 मिलियन प्वाइंट पार कर सकता है। ब्रांड इस चिप पर थर्मल थ्रॉटलिंग को रोकने के लिए स्मार्टफोन के लिए एक बड़ा वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी प्रदान करेगा। हालांकि, ब्रांड ने अन्य स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि नहीं की है। उम्मीद है कि ये Realme GT Neo 6 SE के समान होंगे।
Realme GT 6T के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Realme GT 6T में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले दी जााएगी, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। इसमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिप मिल रहा है, जिसके साथ LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दी जाएगी। 128GB स्टोरेज मॉडल में UFS 3.1 स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाएगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में OIS के साथ Sony IMX882 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सोनी IMX615 सेल्फी कैमरा हो सकता है। GT 6T में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी भी दी जा सकती है। हमें उम्मीद है कि 22 मई की लॉन्च तारीख से पहले इन स्पेसिफिकेशंस पर पुष्टि हो जाएगी। हाल ही में Realme GT 6T की कीमत भी लीक हुई थी, जिससे पता चला है कि फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है।