Realme GT 5G Master Edition की स्पेसिफिकेशन एक बार फिर से लीक हो गई हैं। अब कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है। हालांकि कुछ लीक्स में इससे अलग जानकारी भी सामने आ रही है मगर कंपनी की ओर से फोन को टीज़ किए जाने के अलावा अभी तक अधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेटेस्ट लीक में भी वही बैक पैनल डिजाइन दिखाया गया है जो अभी हाल ही में TENAA की लिस्टिंग में दिखाया गया था। मगर कैमरा डिटेल्स में अंतर दिया गया है।
ताजा लीक टिप्स्टर Ice Universe द्वारा Weibo पर सामने आया है जिसने
Realme GT 5G Master Edition की कुछ स्पेसिफिकेशन
शेयर की हैं। बताया गया है कि इस फोन में 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की डिस्प्ले हो सकती है। फोन में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट देखने को मिल सकता है। ये सब जानकारी इससे पहले आए लीक्स में भी सामने आई थीं। मगर जब बात कैमरा की आती है तो यहां पर अंदर देखने को मिलता है। कैमरा के बारे में लेटेस्ट लीक कहता है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होगा और इसके साथ 13 मेगापिक्सल का व 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया जाएगा।
वहीं इससे पहले आए लीक में बताया गया था कि Realme GT 5G Master Edition में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर होगा। साथ ही 16 मेगापिक्सल का Sony IMX481 सेंसर होगा जिसमें सुपर वाइड लेंस होगा। उसके अलावा 2 मेगापिक्ल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया जा सकता है। इसके आगे टिप्स्टर का कहना है कि फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है जिसमें 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। यह फीचर्स
Realme GT 5G में भी दी गई थीं।
हाल ही में रियलमी के वॉइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase ने वीबो पर एक नए स्मार्टफोन की फोटो पोस्ट की है जिसमें जापानी डिजाइनर Naoto Fukasawa भी सम्मिलित है। इससे संकेत मिलता है फोन को डिजाइन करने में Fukasawa का भी योगदान है। Fukasawa इससे पहले भी कंपनी के साथ अन्य मास्टर एडिशन फोन्स के लिए काम कर चुके हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।