Realme GT 2 Pro को प्रो को लेकर एक नया लीक सामने आया है। हालांकि इस स्मार्टफोन को लेकर इसके पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इस बार फोन के प्रोसेसर के बारे में नई जानकारी दी गई है। इससे पहले के कयासों में फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट होने की बात कही जा रही थी। अब एक टिप्स्टर ने इसके प्रोसेसर के बारे में नया खुलासा किया है। जिसके अनुसार फोन में होगा तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ही मगर इसका 898 वर्जन होगा जिसे स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर बताया जा रहा है। साथ ही फोन में 125W फास्ट चार्जिंग होने की बात भी टिप्स्टर ने लीक की है।
कुछ दिनों पहले Realme GT 2 Pro को लेकर एक लीक सामने आया था जिसमें इसकी कीमत और इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई थी। लीक के आधार पर फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट होने की बात कही जा रही थी। साथ ही इसकी कीमत लगभग 46,200 रुपये के आसपास बताई गई थी। Gizmochina की
रिपोर्ट के मताबिक अब WHYLAB नाम से जाने माने टिप्स्टर ने Weibo पर खुलासा किया है कि Realme GT 2 प्रो मॉडल नंबर RMX3301 के साथ 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
पिछली रिपोर्टों के उलट डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen1, या स्नैपड्रैगन 898 होने की बात कही गई है। स्मार्टफोन LPDDR5 RAM से लैस होगा और UFS 3.1 फ्लैश मेमोरी होगी। स्क्रीन के बारे में कहा गया है कि यह कथित तौर पर एक पंच-होल डिस्प्ले और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 6.51-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले होगी। इस बार फोन की चार्जिंग को लेकर भी जानकारी दी गई है जिसमें 125W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी बताया गया है।
91Mobiles की
रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों लीक किया गया था कि Realme GT 2 Pro फोन में 6.51-इंच full-HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ आस्पेक्ट रेशियो 20:9, हाई रिफ्रेश रेट और 404ppi पिक्सल डेंसिटी मिलेगी। फोन में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी जीटी 2 प्रो फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
Realme GT 2 Pro फोन एंड्रॉयड 12 आधारित Realme Ui 3 पर काम कर सकता है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी। Realme इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है। फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm पोर्ट, 5जी, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.1 और वाई-फाई शामिल हो सकते हैं।