Realme ने बीते कुछ दिनों में नए प्रोडक्ट लॉन्च करने के कई टीज़र ज़ारी किए हैं। इन टीज़र्स में कंपनी ने Q पर जोर दिया है। अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि वह चीनी मार्केट में 5 सितंबर को नई क्यू सीरीज़ से पर्दा उठाएगी। फिलहाल, Realme Q सीरीज़ के फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। दूसरी तरफ, रियलमी के एक अधिकारी ने पुष्टि कर दी है कि चीनी मार्केट में 5 सितंबर को चार रियलमी प्रोडक्ट उतारे जाएंगे।
Realme ने अब तक अपने लॉन्च इवेंट को लेकर वीबो पर कई टीज़र पेश किए थे। लेकिन यह साफ नहीं था कि कंपनी कौन-सा डिवाइस पेश करेगी। अब रियलमी ने वीबो पर एक पोस्टर साझा किया है जिससे साफ हो गया है कि रियलमी क्यू सीरीज़ के फोन 5 सितंबर को लॉन्च होंगे। फिलहाल, इस सीरीज़ के फोन के बारे में इंटरनेट पर बेहद ही कम जानकारी उपलब्ध है। इस बीच रियलमी ने अपने पहले 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले फोन
रियलमी एक्सटी से पर्दा उठा लिया है।
रियलमी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर झू ची चेज़ ने एक
टीज़र वीडियो में रियलमी क्यू सीरीज़ के लॉन्च की पुष्टि की है। सबसे
अहम जानकारी यह है कि 5 सितंबर को कंपनी कुल चार प्रोडक्ट पेश करेगी। आधिकारिक वीबो पोस्ट के मुताबिक, एक रियलमी फोन का कोडनेम 'फोर रैपटर' है।
इस फोन में चार रियर कैमरे दिए जाने की जानकारी मिली है। यह बेहद ही तेज़ होगा जो फोन में पावरफुल प्रोसेसर होने की ओर इशारा है। वीबो पर कुछ पोस्ट में
दावा किया गया है कि यह प्रीमियम क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस होगा। कुछ में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर होने का दावा है। लेकिन हम आपको इन दावों पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करने का सुझाव देंगे।