50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Realme C53 स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Realme C53 में 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 1 जून 2023 12:06 IST
ख़ास बातें
  • Realme C53 में 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।
  • Realme C53 के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है।
  • कीमत की बात की जाए तो Realme C53 की कीमत MYR 550 (लगभग 9,810 रुपये) है।

Realme C53 में 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।

Photo Credit: Realme

Realme ने हाल ही में Realme C53 स्मार्टफोन को पेश किया गया है। यह फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हो गया हैं, जहां इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। अब यह फोन मलेशिया में ऑफिशियली लॉन्च हो गया है। यहां हम आपको Realme C53 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Realme C53 की कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात की जाए तो Realme C53 की कीमत MYR 550 (लगभग 9,810 रुपये) है। उपलब्धता के मामले में यह फोन Lazada और Shopee पर उपलब्ध है। कलर ऑप्शन के लिए यह Champion Gold और Might Black में खरीदा जा सकता है। ऐसी उम्मीद है कि यह फोन जल्द ही अन्य एशियाई बाजारों में भी उपलब्ध होगा, लेकिन भारत में लॉन्च होने की संभावना नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि Realme C53 का रीब्रांडेड वर्जन Realme Narzo N53 भारतीय बाजार में उपलब्ध है।


Realme C53 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


Realme C53 में 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali-G57 GPU दिया गया है। यह फोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच और 90.3% प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। डिजाइन के मामले में Realme का यह फोन सिर्फ 7.49mm मोटा है।

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Realme C53 के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लैंस दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Realme का यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI T वर्जन पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Realme C53 में 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus Nord CE5, Honor 200 5G और iQOO Z10 5G जैसे 25 हजार रुपये वाले फोन Amazon सेल में हुए सस्ते
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Bose, JBL और कई ब्रांड्स के ब्लूटूथ स्पीकर्स पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  2. Apple की भारत में नए रिटेल स्टोर्स शुरू करने की तैयारी
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale: JBL, Sony और कई ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी डिस्काउंट
  4. WhatsApp पर बार-बार स्टोरेज भरने से हैं परेशान तो ये तरकीब देगी छुटकारा
  5. WhatsApp पर चैट कैसे करें लॉक, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके निजी मैसेज
  6. OnePlus Nord CE5, Honor 200 5G और iQOO Z10 5G जैसे 25 हजार रुपये वाले फोन Amazon सेल में हुए सस्ते
  7. कॉकरोच की कमर पर AI वाला बैग लगाकर इस देश ने बनाया जासूस, सेना की करेंगे मदद
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  9. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  10. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.