Realme C3 आज भारत में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। रियलमी न सी3 को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया था। स्मार्टफोन रियलमी सी2 का अपग्रेड है और पिछले वर्ज़न के मुकाबले कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और यह गेमिंग पर फोकस करने वाले मीडियाटेक के Helio G70 चिपसेट पर काम करता है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच वाला डिस्प्ले और 4 जीबी तक रैम शामिल है। स्मार्टफोन को तीन रंगों में लॉन्च किया गया है। भारत में यह फोन Redmi 8A Dual के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा, जिसे शाओमी ने हाल ही में लॉन्च किया है।
Realme C3 price in India, offers
रियलमी सी3 की कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 3 जीबी रैम + 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट का है। 7,999 रुपये में Realme C3 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। फोन ब्लेज़िंग रेड और फ्रॉज़ेन ब्लू रंग में मिलेगा। Realme के इस स्मार्टफोन आज यानी 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे
Flipkart और
Realme.com के जरिए खरीदा जा सकता है।
रियलमी सी3 खरीदने वाले ग्राहकों को रिलायंस जियो की ओर से 7,550 रुपये का फायदा मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर किसी स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर कम से कम 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
Realme C3 design, specifications
डुअल-सिम रियलमी सी3
एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर चलेगा। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 89.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस होगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होगा। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
Realme C3 डुअल कैमरा स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 2.4 है। एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोर्ट्रेट मोड और कई अन्य कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन, पनोरमा व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है।
रियलमी सी3 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। इसके बारे में 43.9 घंटे तक के टॉक टाइम और 727.7 घंटे के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा है। फोन का डाइमेंशन 164.4x75x8.95 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम है। कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं।