Realme C21Y स्मार्टफोन को भारत में आज 23 अगस्त को लॉन्च कर दिया गया है। यह नया रियलमी फोन 20:9 डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। रियलमी सी21वाई फोन में 5,000 एमएएच तक की बैटरी दी गई है, जो कि रिवर्स चार्जिंग और सुपर पावर सेविंग मोड को सपोर्ट करते हुए 5 प्रतिशत बैटरी पर 2.33 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है। फोन में सुपर नाइटस्पेस और क्रोमा बूस्ट जैसे प्रीलोडेड फीचर्स मौजूद हैं। फोन में स्लो-मो और फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग मिलती है। कुल मिलाकर रियलमी सी21वाई स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद Redmi 9, Infinix Hot 10S और Nokia G20 जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देगा।
Realme C21Y price in India, availability
Realme C21Y स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8,999 रुपये है, जिसमें फोन का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। यह फोन क्रोस ब्लैक और क्रोस ब्लू कलर ऑप्शन में आता है और इसे Flipkart,
Realme.com और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से
खरीदा जा सकता है।
वहीं, दूसरी ओर Realme C21Y की फोन को वियतनाम में VDN 3,240,000 (लगभग 10,500 रुपये) कीमत में
लॉन्च किया था, जिसमें आपको फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मिलता है। इसके अलावा फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VDN 3,710,000 (लगभग 12,000 रुपये) थी।
Realme C21Y specifications
डुअल-सिम (नैनो) रियलमी सी21वाई स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI पर काम करता है और इसमें 6.5-इंच का HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali-G52 GPU दिया गया है। रियलमी सी21वाई फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेसंर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको फोन में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए रियलमी सी21वाई फोन में एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है। सेंसर में मैग्नेटिक इंडक्टिव सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर मौजूद हैं। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 164.5x76x9.1mm और भार 200 ग्राम है।