Realme 8 5G स्मार्टफोन 21 अप्रैल को थाईलैंड में लॉन्च किया जाने वाला है और लॉन्च से पहले इससे संबंधित टीज़र ज़ारी किए जा रहे हैं। लेटेस्ट टीज़र के जरिए स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक रियलमी 8 5जी फोन 8.5mm मोटा होगा। बता दें, इस फोन को भारत में Flipkart पर भी टीज़ किया गया है, हालांकि यह स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा फिलहाल तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन काफी हद तक माना जा रहा है कि रियलमी 8 5जी फोन भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होगा। हाल ही में फोन का सुपरसॉनिक ब्लैक और सुपरसॉनिक ब्लू कलर ऑप्शन ऑनलाइन टीज़ हुआ था।
Realme Thailand अपने
सोशल मीडिया चैनल्स के माध्यम से
Realme 8 5G के टीज़र ज़ारी कर रही है, जो कि
21 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। पहले टीज़र में फोन के डिस्प्ले की जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक फोन में 6.5 इंच होल-पंच डिस्प्ले दिया जाएगा दो कि स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर स्थित होगा। इसके अलावा, फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा और टच सैम्पलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ होगा। टीज़र में स्मार्टफोन के निचले हिस्से को भी दिखाया गया है, जिसमें आप सिम-ट्रे को देख सकते हैं।
अन्य
टीज़र से खुलासा होता है कि रियलमी 8 5जी फोन 8.5mm पतला होगा और इसका भार 185 ग्राम होगा। इसके अलावा, फोन के दाएं किनारे पर साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखा जा सकता है और बॉटम एज पर 3.5mm ऑडियो पोर्ट स्थित है। एक अन्य
टीज़र पोस्टर से कंफर्म किया गया है कि फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
पुराने
टीज़र्स में पुष्टि की गई थी कि रियलमी 8 5जी फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 5जी प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, यह फोन सुपरसॉनिक ब्लैक और सुपरसॉनिक ब्लू कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। थाईलैंड में लॉन्च इवेंट 21 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे) शुरू होगा। इस इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग से जानकारी मिली थी कि रियलमी 8 5जी फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। इसमें फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले और 8 जीबी रैम दी जाएगी। यह फोन गीकबेंच पर 8 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 के साथ लिस्ट हुआ था, जहां डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर की जानकारी प्राप्त हुई थी। यह फोन भारत में फ्लिपकार्ट पर
टीज़ किया गया है, जहां से यह पुष्टि होती है कि यह फोन लॉन्च के बाद इस प्लेटफॉर्म पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा। भारत में यह फोन 22 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है, यानी थाईलैंड लॉन्च के अगले दिन।