Realme 7i स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन की जानकारी Realme Indonesia द्वारा सार्वजनिक कर दी गई है। यह नया स्मार्टफोन Realme 7 के साथ 17 सितंबर को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा, जिसके साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। रियलमी 7आई स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। खबरों के अनुसार, रियलमी 7आई स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम से लैस होगा। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि इस फोन में 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले फीचर किया जाएगा। रियलमी 7आई स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित लेटेस्ट Realme UI पर काम करेगा।
Realme 7i स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। यह जानकारी
Realme Indonesia ने अपने
ट्विटर अकाउंट के जरिए सार्वजनिक की है। बता दें, यह जानकारी इससे पहले टिप्सटर द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई थी। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि फोन में एक मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा और इसके साथ दो अन्य 2 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद होंगे। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।
प्राइमरी कैमरा के अलावा, रियलमी इंडोनेशिया ने
इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए यह भी खुलासा किया है कि Realme 7i स्मार्टफोन ऑरोरा ग्रीन और पोलर ब्लू कलर विकल्प में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में फोन का बैक पैनल देखने को मिला है। इस तस्वीर में फोन का होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन भी देखने को मिला है, जो कि इस महीने की शुरूआत में भारत में
लॉन्च हुए
Realme 7 में भी देखने को मिला था।
Realme 7i specifications (expected)
पुरानी रिपोर्ट में यह
दावा किया गया है कि रियलमी 7आई फोन 6.5 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा यह भी बताया गया था कि फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी 18 वॉट क्विक चार्ज के साथ मौजूद होगी।