Realme 5G Global Summit की शुरुआत आज 3 जून को दोपहर 2.30 बजे से होने वाली है। इस इवेंट में GSMA Intelligence, Counterpoint Research, Qualcomm India और Realme इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स 5जी के ग्लोबली ग्रोथ एवेन्यू पर मिलकर चर्चा करेंगे। रियलमी इंडिया और यूरोप क सीईओ माधव सेठ और रियलमी ब्रांड डायरेक्टर Johnny Chen इवेंट में 5जी में एक स्मार्टफोन निर्माता के योगदान के बारे में बात करेंगे। इसके अलावा, वह कंपनी के कुछ आगामी प्रोडक्ट्स लाइनअप से भी पर्दा उठा सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस दौरान Realme GT 5G को ग्लोबली पेश कर सकती है।
Realme 5G Global Summit: How to watch livestream
Realme 5G Global Summit की शुरुआत आज 3 जून को दोपहर 2.30 बजे होगी। इस वर्चुअल इवेंट का लाइवस्ट्रीम
Realme के ग्लोबल
यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। रियलमी के साथ इस इवेंट को GSMA, Qualcomm, Counterpoint के एक्सपर्ट भी को-होस्ट करेंगे। आप रियलमी 5जी ग्लोबल सबमिट का लाइवस्ट्रीम नीचे इम्बेड वीडियो में भी देख सकते हैं।
Realme 5G Global Summit: What to expect
रियलमी 5जी ग्लोबल सबमिट में इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स 5जी के फ्यूचर और भारत में इसे अपनाने और बड़ी संख्या में यूज़र्स तक इसका एक्सेस पहुंचाने जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। कहा जा रहा है कि यह इस तरह का पहला सबमिट है, जिसका लक्ष्य भारत में 5जी टेक्नोलॉजी को अपनाने और इसके लिए इम्प्लिमेन्टेशन स्टेज सेट करना है। पैनल की लिस्ट में Kalvin Bahia (Principal Economist, GSMA Intelligence), Peter Richardson (VP and Co-Founder, Counterpoint Research), Rajen Vagadia (VP and President, Qualcomm India and SAARC), Madhav Sheth (Realme India and Europe CEO) और Johnny Chen (Brand Director, Realme) आदि शामिल होंगे।
Reame GT 5G global launch
Realme GT 5G स्मार्टफोन आज ग्लोबली लॉन्च हो सकता। जबकि फोन मार्च महीने में चीन में
लॉन्च हो चुका है, वहीं कहा जा रहा है कि यह 3 जून को यूरोप में पेश किया जा सकता है। कंपनी भारत के लिए इस तरह का एक अन्य इवेंट 10 जून को आयोजित करने की योजना बना रही है, संभावना है कि यह वही तारीख होगी जब Realme GT 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, रियलमी ने इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
हाल ही में रियलमी जीटी 5जी की यूरोपियन मार्केट में क्या कीमत हो सकती है, इसकी जानकारी टिप्सटर ने
लीक थी। टिप्सटर के मुताबिक, फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 400 (लगभग 35,700 रुपये) होगी और इसके 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 450 (लगभग 40,200 रुपये) होगी। टिप्सटर की मानें, तो यह फोन यूरोप में ब्लू ग्लास और यैलो (वैगन लैदर) कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।