Realme 5 Pro, Realme 5, Realme 5s और Realme 5i स्मार्टफोन को लेटेस्ट जुलाई 2020 अपडेट प्राप्त हुआ है, जिसकी जानकारी कम्युनिटी पेज़ के जरिए सार्वजनिक की गई है। रियलमी 5 सीरीज़ को इस लेटेस्ट अपडेट के साथ जुलाई 2020 सिक्योरिटी पैच व कुछ नए फीचर्स व बग फिक्स मिले हैं। रियलमी 5 प्रो का अपडेट वर्ज़न RMX1971EX_11.C.05 है, वहीं रियलमी 5 और रियलमी 5एस को RMX1911EX_11.C.53 अपडेट वर्ज़न मिला है। जबकि रियलमी 5आई का अपडेट वर्ज़न RMX2030EX_11.C.53 है।
Realme 5 Pro RMX1971EX_11.C.05 update
रियलमी 5 प्रो को लेटेस्ट अपडेट में जुलाई 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ सिस्टम इम्प्रूवमेंट्स, ऑप्टिमाइज़ेशन और कुछ नए फीचर्स प्राप्त हुए हैं।
RMX1971EX_11.C.05 अपडेट स्मूथ स्क्रॉलिंग और मल्टी-यूज़र फीचर फोन में लेकर आया है। इसके अलावा स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर व स्वाइप बैक फीचर की ट्रांसपेरंसी को ऑप्टिमाइज़ किया गया है। साथ ही Realme में फ्लाइट मोड ऑन होने के बाद ब्लूटूथ बंद होने की समस्या को भी फिक्स कर दिया है। सिस्टम इम्प्रूवमेंट्स के साथ-साथ कुछ जानी-पहचानी समस्याओं को भी इस अपडेट के साथ ठीक कर दिया गया है।
Realme 5/ Realme 5s RMX1911EX_11.C.53 update
रियलमी 5 और रियलमी 5एस का लेटेस्ट RMX1911EX_11.C.53 अपडेट वर्ज़न भी जुलाई 2020 सिक्योरिटी पैच के साथ आया है। इस में भी ऊपर दिए गए ब्लूटूथ समस्या को सुधारा गया है। फोन जब चार्जिंग पर लगा होता है, तब बैटरी आइकन डिस्प्ले को भी ऑप्टिमाइज़ किया गया है। कुछ मामलों में
Realme 5 और
Realme 5s यूज़र्स के स्टेटस बार में वाई-फाई आइकन न दिखने की समस्या सामने आ रही थी, इस अपडेट के साथ इस समस्या को भी सुधार दिया गया है। थर्ड पार्टी ऐप की बिजली खपत को भी ऑप्टिमाइज़ किया गया है।
इस अपडेट के साथ कुछ कैमरा इम्प्रूवमेंट्स भी की गई है, जिसमें नाइट मोड शूट क्वालिटी ऑप्टिमाइज़ेशन और फ्लैश के साथ ली गई तस्वीर में हरे रंग की समस्या को भी सुधार दिया गया है।
Realme 5i का अपडेट वर्ज़न
RMX2030EX_11.C.53 है, जिसका चेंजलॉग बिल्कुल Realme 5/ Realme 5s की तरह ही है। अंतर बस केवल अपडेट वर्ज़न में मौजूद है।
हमेशा की तरह इन अपडेट को ही स्टैज्ड मैनर में रोलआउट किया गया है, जिस वजह से फिलहाल कुछ यूज़र्स ही इस अपडेट को प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, बाद में जब साफ हो जाएगा कि इस अपडेट में किसी तरह का गंभीर बग शामिल नहीं है, तो इसे सभी के लिए भी ज़ारी कर दिया जाएगा।
अपडेट की उपलब्धता जांचने के लिए आप अपने रियलमी 5 सीरीज़ के सेटिंग्स में जाएं फिर सॉफ्टवेयर अपडेट करें।