Realme 3 Pro को भारत में नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यह जानकारी चीनी कंपनी रियलमी ने दी है। नए अपडेट को इस हफ्ते ही सीमित यूज़र्स के लिए रोलआउट किया गया है। आने वाले समय में इस अपडेट को हर रियलमी 3 प्रो यूज़र को उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। यह अपडेट अपने साथ रियलमी 3 प्रो के लिए गूगल का डिजिटल वेलबिइंग, एक्सपेंडेड क्लोन ऐप्स सपोर्ट, सितंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच और नए डिज़ाइन वाला नोटिफिकेशन सेंटर इंटरफेस लेकर आता है। याद रहे कि रियलमी 3 प्रो को अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। इस फोन को अब तक कई सॉफ्टवेयर अपडेट मिल चुके हैं।
रियलमी फोरम के पोस्ट के मुताबिक,
रियलमी 3 प्रो के अपडेट का वर्ज़न नंबर RMX1851EX_11_A.19 है। इसे ओवर द एयर जारी किया जा रहा है। ओटीए अपडेट के बारे में जानकारी रियलमी 3 प्रो यूज़र्स को अपने आप मिलेगी। यह
अपडेट 276 एमबी का होगा।
अपडेट अपने साथ मैनुअल लॉक सपोर्ट लेकर आता है। इसके लिए पावर बटन को लंबे समय तक दबाए रखना होगा। इसके हॉटस्पॉट से कनेक्टेड डिवाइस की नेटवर्क स्पीड तय की जा सकती है। इसके अतिरिक्त गूगल डिजिटल वेलबिइंग टूल्स भी दिया गया है। अब क्लोन ऐप्स पेटीएम, गूगल पे, फोनपे, अमेज़न और फ्लिपकार्ट के लिए भी काम करेगा।
इसके अलावा रियलमी 3 प्रो को ऑप्टिमाइज़्ड लॉक-स्क्रीन विजेट स्टाइल, डेटा और वेदर विजेट, ऑप्टिमाइज़्ड स्मार्ट असिस्टेंट इंटरफेस, नए अंदाज में सेंटर इंटरफेस और सितंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिला है।
Realme 3 Pro के लिए ज़ारी हुआ यह अपडेट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित है।
कंपनी ने वादा किया है कि 2020 की पहली तिमाही में इस फोन को एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलेगा।
Realme 3 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Realme 3 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ आने वाले इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। रियलमी 3 प्रो में कंपनी ने ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 616 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी तक रैम भी दिए गए हैं।
अब बात कैमरा सेटअप की। Realme 3 Pro डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Realme 3 Pro में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
Realme का लेटेस्ट हैंडसेट ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट से लैस है। डिवाइस की बैटरी 4,045 एमएएच की है। यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 156.8x74.2x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।