Oppo के सब-ब्रांड रियलमी (Realme) ने अपने रियलमी 3 (Realme 3) स्मार्टफोन के नए 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन Realme 3 के नए 3 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा कंपनी की आधिकारिक साइट पर बने फर्स्ट एनिवर्सरी पेज़ से हो गया है। बताया गया है कि यह नया वेरिएंट 1 मई की मध्यरात्रि यानी 2 मई से बेचा जाएगा। याद करा दें कि रियलमी 3 के भारत में अभी दो वेरिएंट बिकते हैं, एक 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और दूसरा 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। भारतीय मार्केट में रियलमी 3 (Realme 3) की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। शाओमी रेडमी नोट 7 (Xiaomi Redmi Note 7) को टक्कर देने के लिए अब Realme 3 ओपन सेल में उपलब्ध है।
रियलमी की आधिकारिक
वेबसाइट पर टीज़र से इस बात का पता चला है कि
Realme 3 (
रिव्यू) का 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1 मई की मध्यरात्रि यानी 2 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 1st एनीवर्सरी
पेज़ से Realme 3 के नए मॉडल की कीमत का पता चला है।
Realme 3 की भारत में कीमत
भारत में रियलमी 3 की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा। Realme 3 के 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।
Realme 3 के नए मॉडल की कीमत का पता चला
फोन डायमंड ब्लैक, रेडिएंट ब्लू और ब्लैक रंग में बेचा जाता है। Realme 3 पहले फ्लैश सेल के जरिए बेचा जाता था लेकिन पिछले सप्ताह रियलमी 3 को
ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया गया था।
Realme 3 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम रियलमी 3 एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी और 4 जीबी।
Realme 3 में पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 1.8 अपर्चर वाला सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर जुगलबंदी में काम करेगा। फोन पीडीएएफ, नाइटस्केप मोड, हाइब्रिड एचडीआर, क्रोमा बूस्ट, पोर्ट्रेट मोड और सीन रिकग्निशन जैसे कैमरा फीचर से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। यह एआई ब्यूटीफिकेशन, एचडीआर और एआई फेस अनलॉक से लैस है।
रियलमी 3 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। हैंडसेट की बैटरी 4,230 एमएएच की है। यह ऑप्टिमाज़ेशन मोड के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 4.2, 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई, ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। Realme 3 का डाइमेंशन 156.1x75.6x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 175 ग्राम है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)