चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी
ओप्पो का सब-ब्रांड Realme जल्द अपने दूसरे बजट स्मार्टफोन Realme 2 को लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने रियलमी 2 की टीजर इमेज को जारी किया है। Realme की वेबसाइट पर टीजर का टाइटल है 'A Notch Above'। टीजर से पता चला है कि रियलमी 2 में डिस्प्ले नॉच और डायमंड कट बैक डिजाइन है। Realme 2 ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। Realme 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप और बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फिलहाल Realme 2 का डिजाइन सामने आया है। हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से पर्दा उठना अभी बाकी है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में Realme 2 की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में जानकारी दे सकती है।
याद करा दें कि रियलमी ने भारत में मई 2018 में अपना बजट स्मार्टफोन
Realme 1 लॉन्च किया था।
रियलमी 1 की कीमत भारत में 8,990 रुपये है। इस कीमत में आपको 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन डायमंड ब्लैक, मूनलाइट सिल्वर और सोलर रेड कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा है।
Realme 1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.75% है। Realme 1 में काम करता है ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। हैंडसेट 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट विकल्प में आया है। हैंडसेट में डुअल कोर एआई स्पेसिफिक चिप भी दी गई है। Realme 1 में 3410 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन का कुल वज़न 158 ग्राम है। Realme 1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कैमरे को मदद मिलेगी एआई ब्यूटी 2.0 फीचर की, जिसके यूज़र को बेहतर अनुभव देने का दावा है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक है, फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।