Realme 16 Pro+ लॉन्च होगा 24GB रैम, 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ!

Realme 16 Pro+ में स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर चिपसेट देखने को मिल सकता है।

Realme 16 Pro+ लॉन्च होगा 24GB रैम, 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ!

Photo Credit: Realme

Realme 16 Pro सीरीज जल्द ही मार्केट में पेश की जा सकती है।

ख़ास बातें
  • डिवाइस के रियर में 200MP का मेन कैमरा होगा।
  • फोन में 8 जीबी रैम से लेकर 24 जीबी रैम तक के वेरिएंट्स होंगे।
  • फोन को TENAA सर्टिफिकेशन में देखा गया है।
विज्ञापन

Realme 16 Pro सीरीज के हाई एंड मॉडल को लेकर लेटेस्ट लीक नया खुलासा करता है। बता दें कि रियलमी की नई सीरीज अपने साथ दो स्मार्टफोन मॉडल्स लेकर आने वाली है जो कि Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ होंगे। दोनों ही मॉडल्स में बेहतरी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी फीचर्स होने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है। हालांकि स्पेसिफिकेशंस को विशिष्ट रूप से कंपनी ने रिवील नहीं किया है। अब एक सर्टिफिकेशन लिस्टिंग Realme 16 Pro+ के बारे में अहम खुलासा करती है। आइए जानते हैं डिटेल्स। 

Realme 16 Pro सीरीज में ऊपरी मॉडल Realme 16 Pro+ होने वाला है। फोन को TENAA सर्टिफिकेशन में देखा गया है। जिसका मॉडल नम्बर RMX5130 बताया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन में 6.8 इंच बड़ा AMOLED डिस्प्ले होगा। इसमें 2800 x 1280 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। डिवाइस के रियर में 200MP का मेन कैमरा होगा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा। फोन में 3.5X ऑप्टिकल जूम मिलने वाला है। फ्रंट में यह 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस होकर आ सकता है। 

Realme 16 Pro में ऑक्टाकोर चिपसेट देखने को मिल सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग की मानें तो इसमें Snapdragon 7 Gen 4 का बेहतर वर्जन दिया जा सकता है। आउट ऑफ द बॉक्स यह Android 16 आधारित Realme UI 7 के साथ आने वाला है। फोन में 8 जीबी रैम से लेकर 24 जीबी रैम तक के वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं। फोन में 128 जीबी से लेकर 1TB तक स्टोरेज पेअरिंग की जा सकती है। 

बैटरी के लिए फोन 7,000mAh कैपिसिटी वाले सैल से लैस हो सकता है जिसके साथ में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स होंगे। फोन के डाइमेंशन 162.45 x 76.27 x 8.49mm और वजन 203 ग्राम बताया गया है। कंपनी की ओर से अधिकारिक स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया गया है। जल्द ही फीचर्स से पर्दा उठाए जाने की संभावना है। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »