Realme 16 Pro+ में शुरुआती वेरिएंट 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है।
कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Realme 16 में अबकी बार पुराना मॉडल फिर से लौट सकता है।
Realme 16 सीरीज को लेकर लीक्स आने शुरू हो गए हैं। कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में अबकी बार चहेता मॉडल फिर से लौट सकता है। सीरीज में ब्रांड अबकी बार Realme 16 Pro+ को वापस ला सकती है जो Realme 15 सीरीज से नदारद था। लेटेस्ट लीक में फोन का मॉडल नम्बर भी सामने आ गया है। वहीं, साथ ही टिप्स्टर ने इसके रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स के बारे में भी अहम जानकारी दी है। आइए जानते हैं डिटेल में।
Realme 16 Pro+ फोन के लॉन्च से पहले एक अहम अपडेट सामने आया है। X पर जाने माने टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इसके डिटेल्स शेयर किए हैं। टिप्स्टर के अनुसार Realme 16 Pro+ फोन का मॉडल नम्बर RMX5131 है। भारत में यह फोन तीन कलर वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। इन तीन शेड्स में मास्टर ग्रे, मास्टर गोल्ड, कैमिला पिंक को शामिल किया जाएगा। फोन के रैम स्टोरेज वेरिएंट्स भी यहां पर टिप्स्टर ने लिस्ट किए हैं।
Exclusive: ✨
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) November 28, 2025
Guess what? realme skipped the realme 15 Pro+ in the last generation, and now the Pro+ is making a comeback in the realme 16 Pro series as the 16 Pro+.
realme 16 Pro+ 5G (RMX5131) – India
Master Grey / Master Gold / Camellia Pink
• 128GB + 8GB
• 256GB + 8GB
•…
Realme 16 Pro+ में शुरुआती वेरिएंट 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, और 12 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज मॉडल भी लॉन्च किए जा सकते हैं। फोन का डिजाइन Realme 16 Pro जैसा हो सकता है जो हाल ही में लीक हुआ है। 16 Pro को हाल ही में चीन में एक बड़ा सर्टिफिकेशन मिला है। फोन को TENAA पर देखा गया है। इसमें फ्लैट फ्रंट पैनल दिया गया है। रियर साइड में आयताकार कैमरा मॉड्यूल नजर आता है जिसके किनारे गोल हैं। फोन में तीन कैमरा मौजूद हैं और साथ में LED फ्लैश भी दिया गया है। हालांकि लिस्टिंग केवल 2 कैमरा ही कंफर्म करती है।
फोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले बताया गया है। जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन आने वाला है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन का वजन 192 ग्राम होगा। फोन के रियर में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा जिसके साथ में 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस दिया जा सकता है। फ्रंट साइड में डिवाइस के अंदर 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन एंड्रॉयड 16 बेस्ड Realme UI 7 पर रन करेगा। इसमें 7000mAh की बैटरी आ सकती है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। शुरुआती वेरिएंट 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। जबकि टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज से लैस हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली के करोल बाग में नकली फोन बनाने की फैक्टरी, 1,800 से ज्यादा मोबाइल बरामद!
Realme C85 5G vs Moto G67 Power 5G vs Vivo Y31 5G: जानें कौन सा फोन है बेहतर?
Aadhaar ऐप में यूजर्स को जल्द मिलेगा मोबाइल नंबर अपडेट करने का फीचर, सेंटर पर जाने की नहीं होगी जरूरत
HMD के पहले लैपटॉप फ्लिप क्रोमबुक पर चल रहा है काम! जानें क्या हैं खासियतें