Realme 14 सीरीज कथित तौर पर भारतीय बाजार में अगले साल लॉन्च होने वाली है। अब पता चला है कि Realme 14 लाइनअप में एक नया Realme 14 Pro Lite वेरिएंट पेश किया जाएगा। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अपनी नई नंबर सीरीज के लॉन्च के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन इससे पहले फोन का मॉडल नंबर, रैम, स्टोरेज वेरिएंट और कलर ऑप्शन ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। Realme 14 Pro Lite फोन 4 रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आएगा, जिसमें 12GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। आगामी फोन Realme 14 और Realme 14 Pro के साथ पेश होने की उम्मीद है। आइए Realme 14 Pro Lite के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme 14 Pro Lite Specifications
91Mobiles की एक
रिपोर्ट के अनुसार, Realme 14 Pro Lite को Realme 14 लाइनअप में एक नए मॉडल के तौर पर पेश किया जाएगा। कथित तौर पर फोन के भारतीय वेरिएंट का मॉडल नंबर RMX990 है। यह फोन 4 रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, जिसमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB शामिल हैं।
Realme 14 Pro Lite कलर ऑप्शन के मामले में एमरल्ड ग्रीन, मोनेट पर्पल और मोनेट गोल्ड में लॉन्च किया जाएगा। ये कलर ऑप्शन भारत में Realme 13 Pro+ और Realme 13 Pro के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं। Redmi Note 14 लाइनअप को टक्कर देने के लिए Realme 14 सीरीज भारतीय बाजार में जनवरी में लॉन्च होने की उम्मीद है। Realme 14 सीरीज की अनुमानित कीमत लगभग 30,000 रुपये होगी।
Realme 13 Pro और
Realme 13 Pro+ भारत में इस साल जुलाई में लॉन्च हुए, उसके बाद
Realme 13 और
Realme 13+ अगस्त में लॉन्च हुए थे। Realme 13 Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये से शुरू है, वहीं Realme 13 Pro+ के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये से शुरू है। Realme 13 5G की कीमत भारत में 17,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि Realme 13+ 5G की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है।