Realme बाजार में Realme 12 Pro सीरीज के स्मार्टफोन को लेकर आने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी ने टीज करना शुरू कर दिया है। यह भी कंफर्म किया गया है कि नए Pro मॉडल की घोषणा इस महीने के आखिर में होगी। Appuals की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ की घोषणा भारत में 31 जनवरी को होगी। इसके अलावा पब्लिकेशन ने दोनों स्मार्टफोन के कॉन्फिगरेशन और कलर ऑप्शन को भी लीक कर दिया है।
Realme 12 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट के मुताबिक, Realme 12 Pro 8GB RAM/128GB स्टोरेज, 8GB RAM/256GB स्टोरेज और 12GB RAM/256GB स्टोरेज जैसे कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन सबमरीन ब्लू और नेविगेटर बेज जैसे कलर्स में उपलब्ध होगा। वहीं Realme 12 Pro+ 5G दो ऑप्शन जैसे कि 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आएगा। यह तीन कलर ऑप्शन जैसे सबमरीन ब्लू, नेविगेटर बेज और एक्सप्लोरर रेड में उपलब्ध होगा। रिपोर्ट में Realme 12 Pro सीरीज की कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। Yanko डिजाइन ने Realme 12 Pro+ के ब्लू और बेज वेरिएंट की कई फोटो
पब्लिश की हैं।
Realme ने ऑफिशियल तौर पर कंफर्म किया है कि Realme 12 Pro सीरीज में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा होगा। यह भी पता चला है कि Realme 12 Pro+ में 64 मेगापिक्सल OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा जो 3x ऑप्टिकल जूम, 6x लॉसलेस जूम और 120x डिजिटल जूम प्रदान करेगा।
रिपोर्ट्स से पता चला है कि दोनों स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। वहीं प्रो मॉडल में 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 32 मेगापिक्सल सोनी IMX709 टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। सेल्फी के लिए
Realme 12 Pro में 16 मेगापिक्सल कैमरा और Realme Pro+ में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा Snapdragon 6 Gen 1 और Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट कथित तौर पर दोनों फोन में मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।