ओपो की नई स्मार्टफोन सीरीज ओपो रेनो 7 कल यानी 25 नवंबर को चीन में रिलीज होने वाली है। इस सीरीज को लेकर अबतक कई दावे किए जा चुके हैं, जिनमें फोन के कैमरों और डिजाइन को लेकर लिखा गया है। अब ऑफिशियल लॉन्च से पहले एक ई-कॉमर्स वेबसाइट ने रेनो 7 डिवाइसेज के रेंडर और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है। 25 नवंबर को लॉन्च होने जा रही रेनो 7 सीरीज में क्या कुछ खास होने वाला है, इसकी पूरी डिटेल JD.com ने देने की कोशिश की है।
OPPO Reno7 Pro में यह है खास !वेबसाइट के मुताबिक,
OPPO Reno7 Pro और Reno7 इस सीरीज के टॉप-एंड फोन हैं। OPPO Reno7 Pro में में राउंडेड कॉर्नर्स के साथ एक चौकोर-आउट डिजाइन है, जो iPhone 13 से मिलता है। JD की लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन की थिकनेस 7.45 mm है। फोन के बैक साइड में राउंडेड ऐज के साथ एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। यह डिवाइस तीन कलर वैरिएंट- स्टार रेन विश, डॉन गोल्ड और स्टारी नाइट ब्लैक में खरीदी जा सकेगी।
बात करें फटॉग्रफी की, तो Reno7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सैमसंग के GN5 सेंसर के साथ मिलता है। इसके अलावा 64 मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV64B अल्ट्रावाइड लेंस और एक 13 मेगापिक्सल का सैमसंग S5K3M5 टेलीफोटो लेंस फिट किया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसमें Sony का IMX709 कैट आई लेंस है।
Reno7 Pro में FHD+ रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 1200 मैक्स प्रोसेसर की ताकत दी गई है, जिसे 12GB रैम और 264GB इंटरनल स्टोरेज का साथ मिलता है। कुछ और फीचर्स की बात करें, तो फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर इसमें दिया गया है। बैटरी 4500mAh की है, जो 65W की फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।
OPPO Reno7 के अनुमानित फीचर्सडिजाइन के मामले में
यह फोन अपने प्रो मॉडल जैसा ही होगा। डिस्प्ले भी प्रो वैरिएंट वाला ही दिया जाएगा, लेकिन रिफ्रेश रेट 90Hz तक मिलेगा। Reno7 प्रो की तरह ही
OPPO Reno7 भी तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर, 16 मेगापिक्सल का Sony IMX481 अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है, जिसमें सोनी IMX615 सेंसर है। ओपो रेनो 7 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट से लैस किया गया है। इस डिवाइस के 8जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट JD.com पर लिस्ट हैं। रेनो 7 में 4500mAh की बैटरी होगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
OPPO Reno7 SE की खूबियां !Reno7 SE को चीन में किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन 6.43-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन में 64 मेगापिक्सल के ओमनीविजन OV64B प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस मिल सकता है। सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा। मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर से इस फोन के लैस होने की उम्मीद है। यह 8GB+128GB और 8GB+256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। 4390mAh की बैटरी से इसे लैस किया जा सकता है, जो 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
OPPO Reno7 सीरीज के ये हो सकते हैं दाम Oppo Reno7 के 8GB+128GB वैरिएंट के दाम 3,499 युआन (करीब 40,705 रुपये) और 12GB+256GB वैरिएंट के दाम CNY 3,999 (करीब 46,550 रुपये) से शुरू होने की उम्मीद है। Oppo Reno7 Pro के 8GB+256GB वैरिएंट के दाम 4,299 युआन (50,042 रुपये) से शुरू हो सकते हैं और 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 5,299 युआन (करीब 61,678 रुपये) तक जा सकती है। Reno7 SE 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 2,699 युआन (31,421 रुपये) होने के संकेत हैं, जबकि 12GB+256GB मॉडल की कीमत लगभग 2,999 युआन (34,908 रुपये) होगी।