OPPO Reno7 सीरीज के प्राइस और फीचर्स लॉन्चिंग से एक दिन पहले आए सामने!

ऑफ‍िशियल लॉन्च से पहले एक ई-कॉमर्स वेबसाइट ने रेनो 7 डिवाइसेज के रेंडर और स्‍पेसिफ‍िकेशंस का खुलासा कर दिया है।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 24 नवंबर 2021 15:41 IST
ख़ास बातें
  • JD.com ने नए रेनो फोन्‍स के फीचर और दाम लिस्‍ट किए हैं
  • रेनो 7 प्रो और रेनो 7 इस सीरीज के टॉप मॉडल हो सकते हैं
  • कैमरों और प्रोसेसर के अलावा डि‍जाइन से भी दम दिखाएगी यह सीरीज

Reno7 SE को चीन में किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्‍ट नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन 6.43-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है।

ओपो की नई स्‍मार्टफोन सीरीज ओपो रेनो 7 कल यानी 25 नवंबर को चीन में रिलीज होने वाली है। इस सीरीज को लेकर अबतक कई दावे किए जा चुके हैं, जिनमें फोन के कैमरों और डिजाइन को लेकर लिखा गया है। अब ऑफ‍िशियल लॉन्च से पहले एक ई-कॉमर्स वेबसाइट ने रेनो 7 डिवाइसेज के रेंडर और स्‍पेसिफ‍िकेशंस का खुलासा कर दिया है। 25 नवंबर को लॉन्च होने जा रही रेनो 7 सीरीज में क्‍या कुछ खास होने वाला है, इसकी पूरी डिटेल  JD.com ने देने की कोशिश की है।  

OPPO Reno7 Pro में यह है खास !
वेबसाइट के मुताबिक, OPPO Reno7 Pro और Reno7 इस सीरीज के टॉप-एंड फोन हैं। OPPO Reno7 Pro में में राउंडेड कॉर्नर्स के साथ एक चौकोर-आउट डिजाइन है, जो iPhone 13 से मिलता है। JD की लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन की थिकनेस 7.45 mm है। फोन के बैक साइड में राउंडेड ऐज के साथ एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। यह डिवाइस तीन कलर वैरिएंट- स्टार रेन विश, डॉन गोल्ड और स्टारी नाइट ब्लैक में खरीदी जा सकेगी।
बात करें फटॉग्रफी की, तो Reno7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सैमसंग के GN5 सेंसर के साथ मिलता है। इसके अलावा 64 मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV64B अल्ट्रावाइड लेंस और एक 13 मेगापिक्सल का सैमसंग S5K3M5 टेलीफोटो लेंस फ‍िट किया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसमें Sony का IMX709 कैट आई लेंस है।
Reno7 Pro में FHD+ रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 1200 मैक्स प्रोसेसर की ताकत दी गई है, जिसे 12GB रैम और 264GB इंटरनल स्‍टोरेज का साथ मिलता है। कुछ और फीचर्स की बात करें, तो फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर इसमें दिया गया है। बैटरी 4500mAh की है, जो 65W की फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।

OPPO Reno7 के अनुमानित फीचर्स
Advertisement
डिजाइन के मामले में यह फोन अपने प्रो मॉडल जैसा ही होगा। डिस्‍प्‍ले भी प्रो वैरिएंट वाला ही दिया जाएगा, लेकिन रिफ्रेश रेट 90Hz तक मिलेगा। Reno7 प्रो की तरह ही OPPO Reno7 भी तीन कलर ऑप्‍शन में उपलब्‍ध होगा।
फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर, 16 मेगापिक्सल का Sony IMX481 अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्‍फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है, जिसमें सोनी IMX615 सेंसर है। ओपो रेनो 7 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट से लैस किया गया है। इस डिवाइस के 8जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट JD.com पर लिस्‍ट हैं। रेनो 7 में 4500mAh की बैटरी होगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OPPO Reno7 SE की खूबियां !
Advertisement
Reno7 SE को चीन में किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्‍ट नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन 6.43-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन में 64 मेगापिक्सल के ओमनीविजन OV64B प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस मिल सकता है। सेल्‍फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा। मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर से इस फोन के लैस होने की उम्‍मीद है। यह 8GB+128GB और 8GB+256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्‍शन में आ सकता है। 4390mAh की बैटरी से इसे लैस किया जा सकता है, जो 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OPPO Reno7 सीरीज के ये हो सकते हैं दाम 
Advertisement
Oppo Reno7 के 8GB+128GB वैरिएंट के दाम 3,499 युआन (करीब 40,705 रुपये) और 12GB+256GB वैरिएंट के दाम CNY 3,999 (करीब 46,550 रुपये) से शुरू होने की उम्मीद है। Oppo Reno7 Pro के 8GB+256GB वैरिएंट के दाम 4,299 युआन (50,042 रुपये) से शुरू हो सकते हैं और 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 5,299 युआन (करीब 61,678 रुपये) तक जा सकती है। Reno7 SE 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 2,699 युआन (31,421 रुपये) होने के संकेत हैं, जबकि 12GB+256GB मॉडल की कीमत लगभग 2,999 युआन (34,908 रुपये) होगी।



Advertisement
 
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Very good battery life
  • Solid industrial design
  • Bright and vivid display
  • Snappy overall performance
  • Decent cameras for stills
  • Stereo speakers
  • Bad
  • Recorded video could be better
  • Specs not entirely competitive
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.50 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक डिमेंसिटी 1200

फ्रंट कैमरा

32-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

12 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

4500 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 11

रिज़ॉल्यूशन

1080x2400 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Oppo, Oppo Reno 7 Pro, Oppo Reno 7, Oppo Reno 7 SE, price, launch
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस Vivo V60e लॉन्च, 6500mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Moto G06 Power vs Samsung Galaxy M07 vs Lava Bold N1 5G: देखें तुलना, कौन है बेहतर
  2. Flipkart दिवाली सेल में 3500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
  3. भारत में Tesla की धीमी रफ्तार, सितंबर में Model Y की सिर्फ 60 यूनिट्स की डिलीवरी
  4. मारूति सुजुकी की e-Vitara को दिसंबर में लॉन्च करने की तैयारी
  5. UPI से पेमेंट्स हुई आसान, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की मिलेगी सुविधा
  6. WhatsApp, Signal और Telegram के छूटेंगे पसीने? Arattai लेकर आ रहा है ये सिक्योरिटी फीचर
  7. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 2 टेलीफोटो कैमरा
  8. 6 महीनों में पेट्रोल जितनी सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक कारें, भारत बनेगा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लीडर!
  9. क्रिप्टो मार्केट पर सख्ती कर सकती है सरकार, RBI के सपोर्ट वाली डिजिटल करेंसी होगी लॉन्च
  10. Lava Shark 2 में मिलेगी 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.