Poco X7 स्मार्टफोन सीरीज में एक और नया मॉडल जुड़ने की खबर है। सीरीज को लेकर लेटेस्ट अपडेट कहता है कि कंपनी Poco X7 Pro Iron Man Edition भी इस सीरीज में लॉन्च करेगी। हालांकि इस सीरीज में इससे पहले Poco X7 Neo, Poco X7, और Poco X7 Pro को लेकर लीक्स सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं कैसा होगा सीरीज का यह स्पेशल एडिशन।
Poco X7 सीरीज में प्रो वेरिएंट को कंपनी एक खास एडिशन में भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे Poco X7 Pro Iron Man Edition के नाम से पेश किया जा सकता है जिसे लेकर ऑनलाइन डिटेल्स लीक हो गए हैं। फोन को एक महत्वपूर्ण सर्टीफिकेशन में देखा गया है। माय स्मार्ट प्राइस की
रिपोर्ट के अनुसार थाईलैंड की NBTC सर्टीफिकेशन में सीरीज के मॉडल्स Poco X7, X7 Pro, और Poco X7 Pro Iron Man Edition को देखा गया है। प्रो वेरिएंट के दोनों ही वर्जन 2412DPC0AG मॉडल नम्बर के साथ दिखे हैं।
Poco X7 Pro के इन दोनों वर्जन के स्पेसिफिकेशंस एक जैसे हो सकते हैं लेकिन इसका Iron Man Edition ज्यादा रैम और स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। संभावना है कि कंपनी इसे लिमिटिड एडिशन डिवाइस के तौर पर लॉन्च कर सकती है। इसमें Iron Man थीम वाला यूजर इंटरफेस (UI) मिलेगा और साथ ही Iron Man थीम बेस्ड एक्सेसरी और स्पेशल पैकेज कंपनी की ओर से ऑफर किया जा सकता है।
Poco X7 और Poco X7 Pro को लेकर हालिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि Poco X7 फोन का डिजाइन Redmi Note 14 Pro के समान हो सकता है, जिसके रियर में तीन कैमरे हैं। वहीं, Poco X7 Pro में ड्यूल टोन बैक पैनल और दो कैमरा मॉड्यूल में देखने को मिल सकते हैं। X7 Pro को ब्लैक, ग्रीन और ब्लैक/येलो कलर में स्पॉट किया गया है। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड हाइपरओएस 2.0 के साथ लॉन्च हो सकते हैं।
Redmi Note 14 Pro के जैसे ही स्पेसिफिकेशंस इसमें देखने को मिल सकते हैं जिसमें 6.67 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS इंटरफेस पर काम करता है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, 5G, वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, GPS और NFC सपोर्ट शामिल है।