POCO X7 स्मार्टफोन का लॉन्च अब करीब आ रहा है। इसे
POCO X6 के सक्सेसर के तौर पर लाया जाएगा। पोको की एक्स सीरीज पॉपुलर रही है, क्योंकि यह आकर्षक कीमत में शानदार फीचर और स्पेक्स ऑफर करती है। ऐसी ही उम्मीद POCO X7 से भी है। अपकमिंग स्मार्टफोन को गीकबेंच पर देखा गया है, जिससे इसके प्रमुख फीचर्स का पता चलता है। लिस्टिंग को 91मोबाइल्स ने
स्पॉट किया है। इसमें फोन का मॉडल नंबर 24095PCADG है। यही नंबर NBTC सर्टिफिकेशन में भी देखा जा चुका है।
गीकबेंच लिस्टिंग से फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और परफॉर्मेंस स्कोर का पता चलता है। POCO X7 के बेंचमार्क टेस्ट की बात करें तो फोन ने सिंगल-कोर में 1029 पॉइंट हासिल किए और मल्टी-कोर टेस्ट में 2901 पॉइंट स्कोर किए। इसकी तुलना POCO X6 से करें तो फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 1025 पॉइंट स्कोर किया था, जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 2951 पॉइंट पाए थे।
लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि POCO X7 रन करेगा एंड्रॉयड 14 ओएस पर। फोन में 12 जीबी रैम दी जाएगी। अन्य रैम ऑप्शन भी इसमें शामिल हो सकते हैं। फोन में प्रोसेसर कौन सा होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कुछ रिपोर्टों में कहा जा चुका है कि फोन के स्पेसिफिकेशंस Redmi Note 14 Pro से मिलते-जुलते होंगे। इसका मतलब है कि POCO X7 में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर की ताकत होगी।
फोन का कैमरा सेटअप भी Redmi Note 14 Pro के चीनी मॉडल से मिलता-जुलता हो सकता है। ऐसा हुआ तो यह 50MP के IMX882 कैमरा सेंसर से पैक होगा। साथ में 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। फोन में 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
POCO X7 में एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसकी स्क्रीन 6.67 इंच होगी। यह 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करेगी। फोन में 5500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।