Poco X2 आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है। शाओमी से अलग होने के बाद स्वतंत्र ब्रांड के तौर पर यह पोको का पहला स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने लॉन्च से पहले पोको एक्स2 के कुछ फीचर्स की पुष्टी भी कर दी है। इस फोन की मुख्य हाइलाइट्स इसकी 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और बेहद तेज चार्ज करने की क्षमता है। माना जा रहा है कि पोको भारत में Redmi K30 को ही अपने पहले स्मार्टफोन Poco X2 के रूप में लेकर आ रही है। Redmi K30 को Xiaomi ने पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया था और यह अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। यदि पोको एक्स2 भारत में रेडमी के30 का ही रीब्रांडेड वर्ज़न होगा तो हम यह मान सकते हैं कि इस फोन के पावर बटन में भी रेडमी के30 की तरह फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और इसमें एक बड़ा ईयरपीस होगा, जो स्टीरियो ऑडियो देने के लिए एक स्पीकर की तरह भी काम करेगा। यहां हम आपको Poco X2 की भारत में कीमत (अंदाजन), स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।
Poco X2 launch details
पोको एक्स2 को भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाना है। इस लॉन्च इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा। इस यूट्यूब लाइव स्ट्रीम को आप नीचे भी देख सकते हैं।
Poco X2 price in India
पोको एक्स2 की भारत में कीमत की जानकारी अभी नहीं दी गई है। हालांकि इस फोन को रेडमी के30 का रीब्रांडेड वर्ज़न बताया जा रहा है। ऐसे में Poco X2 की भारत में कीमत
Redmi K30 की चीन की कीमत के आसपास हो सकती है। बता दें कि रेडमी के30 के 4जी वेरिएंट के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की चीन में कीमत CNY 1,599 (लगभग 16,300 रुपये) है। वहीं, इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज चीन में CNY 1,699 (लगभग 17,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। Redmi K30 का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट चीन में क्रमश: CNY 1,899 (लगभग 19,300 रुपये) और CNY 2,199 (लगभग 22,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
Poco X2 specifications, features
हाल ही में कुछ टीज़र्स द्वारा ये पुष्टी हुई है कि पोको एक्स2 120Hz की डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। इस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लेकर दावा है कि यह फोन को शुन्य से 40 प्रतिशत मात्र 25 मिनट में चार्ज कर देगी। इसके अलावा Poco X2 को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर और लिक्विड कूलिंग सपोर्ट के साथ आने वाले एक नए थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम के साथ भी टीज़ किया जा चुका है। Poco इंडिया ने यह भी पुष्टी की है कि एक्स2 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन चिप होगा। खबर है कि कंपनी इस फोन को रेडमी के30 में शामिल स्नैपड्रैगन 730जी के साथ लॉन्च कर सकती है।
(पढ़े:
Redmi K30 और Redmi K30 5G लॉन्च, दो सेल्फी कैमरे और 64 मेगापिक्सल सेंसर्स से हैं लैस)
Redmi K30 की अन्य स्पेसिफिकेशन पर नज़र डाली जाए तो इसमें यह माना जा सकता है कि Poco X2 में 6.7-इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी और यह डुअल होल-पंच डिस्प्ले और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल फ्रंट कैमरा होगा, जिसमें 20-मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर होगा। इसके बैक में क्वॉड-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर, 8-मेगापिक्सल का सेकंड्री सेंसर, 2-मेगापिक्सल का टर्टियरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का क्वाटरनरी सेंसर होगा।
Poco X2 में 4,500 एमएएच क्षमता की बैटरी और एमएफसी सपोर्ट शामिल हो सकता है। इसके अलावा यह फोन Android 10 पर आधारित MIUI 11 के साथ आ सकता है।