Poco M2 की ओपन सेल आज, यहां होगी बिक्री

Poco M2 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की भारत में कीमत 10,999 रुपये है और इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल भारत में 12,499 रुपये में बेचा जाता है।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Poco M2 की ओपन सेल आज, यहां होगी बिक्री

Poco M2 की भारत में कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है

ख़ास बातें
  • Poco M2 की पहली फ्लैश सेल में बेची गई थी 1,30,000 यूनिट्स
  • अब फोन को खरीदने के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतज़ार
  • दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी पोको एम2 की ओपन सेल
विज्ञापन
Poco M2 आज दोपहर 12 बजे से ओपन सेल पर उपलब्ध होगा, जिसका मतलब है कि अब ग्राहकों को इस फोन को खरीदने के लिए लंबा इंतज़ार नहीं करना होगा। फोन लॉन्च के बाद से ही फ्लैश सेल के ज़रिए उपलब्ध कराया जा रहा था, जहां यह चंद सेकंड्स में स्टॉक से बाहर हो जाता था। अब ग्राहकों को फोन को आराम से खरीदने का मौका मिलेगा। पोको एम2 को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने दावा किया था कि पहली फ्लैश सेल में कुछ मिनटों में फोन के 1,30,000 यूनिट्स बेचे गए थे। Poco M2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
 

Poco M2 price in India, open sale offers

Poco M2 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की भारत में कीमत 10,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप-एंड वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 12,499 रुपये है। फोन को पिच ब्लैक, स्लेट ब्लू और ब्रिक रेड रंग के विकल्पों में पेश किया गया है। Poco M2 की ओपन सेल आज दोपहर 12 बजे Flipkart पर शुरू होगी।
 

फोन के साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जाएंगे। सेल के दौरान पोको एम2 को ICICI Bank डेबिट कार्ड ईएमआई पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड या डेबिट और क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर खरीदने वाले ग्राहकों को 750 रुपये की छूट मिलेगी। ग्राहक Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड और Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक या छूट भी ले सकते हैं। वहीं, Poco M2 को 1,223 से शुरू होने वाले नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प पर भी खरीदा जा सकता है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 10,999 रुपये तक की छूट हासिल की जा सकती है, लेकिन यह छूट एक्सचेंज होने वाले मोबाइल फोन के ऊपर निर्भर करती है।

Poco M2 को भारत में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और इसकी पहली फ्लैश सेल 15 सितंबर को आयोजित की गई थी। फ्लैश सेल के बाद Realme ने घोषित किया था कि पहली सेल में Poco M2 की 1,30,000 यूनिट्स बेची गई। यह फोन लॉन्च के समय से यह फोन फ्लैश सेल के जरिए पेश किया जा रहा है, लेकिन आज यह ओपन सेल के लिए उपलब्ध होगा, जिसका मतलब है कि स्टॉक खत्म होने तक आप इसे कभी भी खरीद सकते हैं।
 

Poco M2 specifications

डुअल-सिम (नैनो) पोको एम2, एंड्रॉयड 10 पर आधारित पोको के MIUI स्किन पर चलता है और इसे जल्द ही MIUI 12 दिया जाएगा। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। Poco M2 मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट पर काम करता है, जो माली जी52 जीपीयू और 6 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ आता है।

Poco M2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ एक 8-मेगापिक्सल सेंसर, मैक्रो लेंस के साथ एक 5-मेगापिक्सेल सेंसर और अंत में एक 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट में, आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। फ्रंट कैमरा सेंसर वाटरड्रॉप नॉच में रखा गया है।

स्टोरेज के लिए पोको एम2 में 128 जीबी स्पेस मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई, डुअल वीओएलटीई सपोर्ट, 4जी, ब्लूटूथ 5.0, आईआर ब्लास्टर, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। पोको एम2 के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। Poco M2 में 5,000 एमएएच बैटरी शामिल है और अधिकतम चार्जिंग सपोर्ट 18 वॉट मिलता है। फोन स्प्लैश प्रतिरोध के लिए P2i कोटिंग के साथ आता है।
 
Play Video
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.53 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो जी80
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all... ...और भी

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco F7 Ultra में होगी 120W चार्जिंग वाली 6000mAh बैटरी, करेगा Redmi K80 Pro को कॉपी!
  2. Uber ने भारत में Apple और एंड्रॉयड फोन्स के लिए अलग प्राइसिंग से किया इनकार
  3. Tecno Camon 40 4G, Camon 40 Premier जल्द होंगे लॉन्च, यहां आए नजर
  4. Acer ने Rs 14,990 में लॉन्‍च कर दिया लैपटॉप, जानें Aspire 3 (2025) के प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस
  5. 5380mAh बैटरी के साथ Vivo Y04 आया नजर, मिलेगा Galaxy S25 Edge जैसा डिजाइन, जानें
  6. Huawei Pura 70 Ultra फोन नए Red, Black रंगों में हुआ लॉन्च, 5200mAh बैटरी, 100W चार्जिंग से लैस
  7. 52,999 रुपये वाला Google Pixel 8a मात्र 35 हजार में खरीदें, गणतंत्र दिवस पर बेस्ट डील
  8. Samsung Galaxy S25 vs iPhone 16: देखे किसमें कितना है दम
  9. Oppo Find N5 को मिला 3C सर्टीफिकेशन, 80W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग जैसे होंगे फीचर्स!
  10. 810W पावर वाले LG S95TR, LG S90TY साउंडबार भारत में लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »