Poco ने आज ग्लोबल बाजार में Poco F8 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें Poco F8 Ultra और Poco F8 Pro शामिल हैं।
Photo Credit: Poco
Poco F8 Ultra में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है।
Poco ने आज ग्लोबल बाजार में Poco F8 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें Poco F8 Ultra और Poco F8 Pro शामिल हैं। F8 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं F8 Pro में पिछली जनरेशन का ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट शामिल है। F8 Ultra में 6,500mAh की बैटरी और F8 Pro में 6,210mAh की बैटरी दी गई है। ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड हाइपरओएस 3 पर काम करते हैं। आइए Poco F8 Ultra और Poco F8 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Poco F8 Pro के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $579 (लगभग 51,695 रुपये) और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $629 (लगभग 56,159 रुपये) है। अर्ली-बर्ड ऑफर के तहत 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $529 (लगभग 47,231 रुपये) और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $579 (लगभग 51,695 रुपये) हो जाती है।
Poco F8 Ultra के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $729 (लगभग 65,094 रुपये) और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $799 (लगभग 71,344 रुपये) है। वहीं अर्ली बर्ड ऑफर के तहत 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $679 (लगभग 60,629 रुपये) और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $729 (लगभग 65,087 रुपये) हो जाती है। Poco F8 Ultra ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर में आता है, वहीं F8 Pro ब्लैक, ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर कलर में आता है।
Poco F8 Ultra में 6.9 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1200x2608 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 3500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 3nm स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 16 पर बेस्ड HyperOS 3 पर चलता है। F8 Ultra में 6,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W हाइपरचार्ज वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप के मामले में F8 Ultra के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, गैलीलियो, GLONASS, QZSS, NavIC और A-GNSS आदि शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Poco F8 Pro में 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1200x2608 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 3nm स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस किया गया है। इस फोन में 16GB RAM और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 16 पर बेस्ड HyperOS 3 पर काम करता है। Poco के इस फोन में 6,210mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W हाइपरचार्ज वायर्ड और 22.5W रिवर्स वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो F8 Pro के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2.5x जूम सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, गैलीलियो, GLONASS, QZSS, NavIC और A-GNSS शामिल है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
iQOO 15 भारत में 16GB रैम, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, हैवी गेमिंग में भी नहीं होगा हीट