Poco F4 GT स्मार्टफोन 26 अप्रैल को ग्लोबल मार्केट में आने के लिए तैयार है। नया Poco स्मार्टफोन एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा जो कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल पर होगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Redmi K50 गेमिंग एडिशन काफी हद तक Poco F4 GT के तौर पर रीब्रांड हो सकता है। Redmi K50 गेमिंग एडिशन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी है। वहीं Xiaomi 21121210G मॉडल नंबर वाला एक Xiaomi स्मार्टफोन गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर नजर दिया। लिस्टिंग को Poco F4 GT का बताया जा रहा है, जिसमें Snapdragon 8 Gen 1 SoC और 11GB RAM के साथ नजर आया है। Poco F4 GT अब Poco F3 GT की जगह लेने आ रहा है।
Poco F4 GT
ग्लोबल लेवल पर 26 अप्रैल को रात 8 बजे GMT (सुबह 1:30 IST) पर पोके के YouTube, Twitter और Facebook प्लेटफॉर्म के जरिए लाइव स्ट्रीम होने वाले वर्चुअल इवेंट में लॉन्च होगा। कंपनी ने कथित तौर पर लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिए हैं। हालांकि इस समय आने वाले स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की कोई जानकारी नहीं है।
आपरो बता दें कि Xiaomi स्मार्टफोन को
गीकबेंच वेबसाइट पर मॉडल नंबर 21121210G के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से Poco F4 GT माना जा रहा है। लिस्टिंग से पता चला कि नए स्मार्टफोन में 11GB RAM होगी। यह फोन Android 12 पर काम करेगा। प्रोसेसर के लिए इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा, जिससे पता चलता है कि नया Poco F4 GT पर Snapdragon 8 Gen 1 पर काम कर सकता है। Poco F4 GT और Redmi K50 गेमिंग एडिशन के स्पेसिफिकेशन एक जैसे होंगे अगर ये एक रीब्रांडेड स्मार्टफोन है।
Poco F4 GT के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो
Redmi K50 गेमिंग एडिशन में 6.67 इंच की फुल HD + AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC मिलेगा। स्टोरेज की बात की जाए तो 12GB RAM और 256GB तक स्टोर है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। सेल्फी के लिए इस इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।