स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने Poco F4 GT स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Redmi K50 Gaming Edition का रिब्रांडेंड वर्जन कहा जा रहा है जो कि इसी साल चीन में लॉन्च हुआ था। Poco F4 GT मार्केट में एक हार्डकोर गेमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर आया है और बेहतरीन प्रर्दशन प्रदान करने का दावा करता है। यह UFS 3.1 स्टोरेज, LPDDR5 RAM, Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और LiquidCool Technology 3.0. के साथ अलग गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। आइए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Poco F4 GT की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Poco F4 GT के 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 599 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 49,000 रुपये है। यह शुरुआत में 499 यूरो यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 40,800 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा। वहीं 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 699 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 57,100 रुपये है। यह शुरुआत में 599 यूरो यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 49,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा। उपलब्धता की बात करें तो स्मार्टफोन 28 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को Cyber Yellow, Knight Silver और Stealth Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Poco F4 GT के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Poco F4 GT में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन LiquidCool Technology 3.0 के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर पर काम करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.9 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 62 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4,700mAh दी गई है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी दावा करती है कि बैटरी सिर्फ 17 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।