Pixel 9a की भारत में सेल आखिरकार आज से शुरू हो चुकी है। ग्लोबल मार्केट में स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते से बेचा जाना शुरू कर दिया गया था और भारत में इसने सबसे लेट, यानी आज कदम रखा है। Google ने Pixel 9a को 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा मिलता है। फोन Tensor G4 चिप पर चलता है, जो अधिक पावरफुल Pixel 9 मॉडल्स को भी पावर देता है। इसमें pOLED डिस्प्ले दिया गया है। यहां हम आपको सेल से जुड़ी जरूरी जानकारियां दे रहे हैं।
Google Pixel 9a price in India, offers
Google Pixel 9a के सिंगल 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। इसे Iris, Obsidian, Peony और Porcelain कलर ऑप्शन में पेश किया है। फोन खरीद के लिए Flipkart पर
उपलब्ध है।
कुछ शुरुआती ऑफर्स भी हैं, जिसमें HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जो फोन की इफेक्टिव कीमत को 46,999 रुपये कर देता है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 24 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI बेनिफिट भी हासिल किया जा सकता है।
Google Pixel 9a specifications
Pixel 9a में 6.3 इंच (1.080x2,424 पिक्सल) एक्टुआ (pOLED) डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,700nits तक की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। Google ने Pixel 9a को अपनी चौथी पीढ़ी के Tensor G4 चिप से लैस किया है, जिसे Titan M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज एक्सपेंड नहीं हो सकती है।
फोन और वीडियो के लिए, Pixel 9a 1/2-इंच सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS), क्लोज्ड-लूप ऑटोफोकस और f/1.7 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल के मेन रियर कैमरे से लैस है। यह 8x तक सुपर रेज जूम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, सेटअप में एक 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।
Pixel 9a में 5,100mAh की बैटरी है जो Google के 45W पावर एडॉप्टर और 7.5W वायरलेस (Qi) चार्जिंग के साथ इस्तेमाल किए जाने पर 23W पर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।