Philips PH1 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का एक किफायती स्मार्टफोन है, जो कि एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। इस स्मार्टफोन में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जबकि सेल्फी कैमरा नॉच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ स्थित है। यह फोन तीन कॉन्फिग्रेशन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, जिसमें 4 जीबी रैम और तीन स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। कलर्स के मामले में भी कंपनी ने तीन विकल्प पेश किए हैं।
Philips PH1 price and availability
Phillips PH1 फोन की
कीमत चीन में CNY 499 (लगभग 5,916 रुपये) है, जो कि फोन के 4 जीबी + 32 जीबी मॉडल की कीमत है। वहीं, इसके 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल की कीमत CNY 569 (लगभग 6,746 रुपये) है। इसका एक 4 जीबी + 128 जीबी मॉडल भी आता है, जिसकी कीमत CNY 769 (लगभग 9,120 रुपये) है। जैसे कि हमने बताया फोन में कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन पेश किए हैं, वो हैं ब्लैक, ब्लू और रेड।
फोन की सेल घरेलू मार्केट में
JD.com पर शुरू कर दी गई है।
Philips PH1 Specifications
डुअस-सिम Philips PH1 फोन में 6.5 इंच का एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ सेल्फी कैमरा के लिए नॉच मौजूद है। इसके अलावा फोन Unisoc T310 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 3 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथस जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है। फोन की बैटरी 4,700 एमएएच की है। फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
फोन का डायमेंशन 65.5 x 76.5 x 9.5mm और भार 194 ग्राम है।