पैनासोनिक ने एलुगा सीरीज में अपना नया 4जी स्मार्टफोन एलुगा आई3 लॉन्च कर दिया है। पैनासोनिक के इस नए टैबलेट की कीमत 9,290 रुपये है। यह फैबलेट शैंपेन गोल्ड, रोज गोल्ड और मरीन ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन कंपनी के एलुगा आई2 का अपग्रेड फोन है और टेक्सचयुक्त रियर डिजाइन के साथ आता है।
पैनासोनिक एलुगा आई3 की सबसे बड़ी खासियत इसका 4जी एलटीई के साथ वॉयस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) का सपोर्ट करना है। एलुगा आई3 में (720X1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फैबलेट 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाले क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 2 जीबी रैम है। 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
बात करें कैमरे की तो एलुगा आई3 में एलईडी फ्लैश के साथ1 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पैनासोनिक फैबलेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की फिटहोम यूआई दी गई है। यह डिवाइस 4जी एलटीई (भारतीय एलटीई बैंड 3, 5 और 40) सपोर्ट करता है। गौर करने वाली बात है कि फोन एक समय में एक सिम कार्ड पर ही 4जी सपोर्ट करता है। फैबलेट को पॉवरफुल बनाने के लिए 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के तौर पर डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फैबलेट 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ, ए-जीपीएस सपोर्ट करता है। इस फैबलेट का डाइमेंशन 151 x 77 x 8.2 मिलीमीटर है। यह डिवाइस लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर के साथ आता है।