सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के
गैलेक्सी एस7 फोन लांच होने के बाद पहले दो दिनों में ही दक्षिण कोरिया में एक लाख से अधिक बिक्री हो गई। यह जानकारी रविवार को जारी एक आंकड़े से मिली। गैलेक्सी एस7 और
गैलेक्सी एस7 एज फोन शुक्रवार से दक्षिण कोरियाई बाजार में बिकने शुरू हुए। पहले दिन ही दोनों मॉडलों के 60 हजार फोन बिक गए। शनिवार को भी 40 हजार फोनों की बिक्री हुई।
आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक कुल बिक्री में गैलेक्सी एस7 एज का योगदन 40 फीसदी रहा। गत वर्ष गैलेक्सी एस6 फोनों की भी लांचिंग के बाद करीब इतनी ही बिक्री हुई थी।
कंपनी ने कहा कि शनिवार को अच्छी बिक्री हुई क्योंकि आम तौर पर शनिवार को बिक्री कम होती रही है। दोनों फोनों की बैटरी क्षमता अधिक है। ये वाटर प्रूफ हैं और धूल रोधी हैं।
दोनों फोनों में एक्सपेंडेबल मेमोरी सुविधा दी गई है, जो गैलेक्सी एस6 में नहीं थी। कंपनी की मोबाइल बिक्री में इन दिनों कुछ गिरावट चल रही है और कंपनी गैलेक्सी एस7 सीरीज से इसके बढ़ने की उम्मीद कर रही है।
भारत में
सैमसंग गैलेक्सी एस7 की कीमत 48,900 रुपये रखी गई है जबकि
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज भारत में 56,900 रुपये में मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन की यह कीमत 32 जीबी वेरिएंट की है। अबी तक 64 जीबी वेरिएंट की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है।
उम्मीद के मुताबिक, गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन
भारत में सैमसंग के ऑक्टा-कोर सायनस 8890 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। जबकि सैमसंग के ग्लोबल वेरिएंट में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट देखा गया था। पिछले गैलेक्सी फोन और गैलेक्सी एस7, एस7 एज में सबसे बड़ा अंतर हाइब्रिड सिम स्लॉट का है जिसका मतलब है या तो आप फोन की स्टोरेज को 200 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं या फिर दूसरी सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 में 5.1 इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज में 5.5 इंच की क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले पैनल है। दोनों ही एलजी के जी5 स्मार्टफोन की तरह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आते हैं, जिससे बिना फोन को टच किये ही टाइम और तारीख जैसे जरूरी नोटिफिकेशन चेक किये जा सकते हैं।
दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा है जो एफ/1.7 अपर्चर और स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस है। इसी अपर्चर के साथ सेल्फी सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी एस7 और एस7 एज एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फिंगरप्रिंट सेंसर और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस के लिए आईपी68 रेटिंग है।