Oukitel अपने रग्ड स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार कंपनी ने कुछ अलग किया है। कंपनी का कहना है कि उसका नया Oukitel WP300 फोन सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं, बल्कि एक तरह से गैजेट्स का छोटा सा स्टेशन है, जिसके चलते कंपनी ने इसे 'दुनिया का पहला इंडस्ट्रियल-ग्रेड मॉड्यूलर स्मार्ट रगेड फोन' बताया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है 16000mAh की मैसिव बैटरी और दो ऐसे अटैचमेंट्स जो इसे स्मार्टफोन से कहीं ज्यादा बना देते हैं।
Oukitel WP300 की शुरुआती कीमत ग्लोबल मार्केट में 399 डॉलर (लगभग 34,000 रुपये) रखी गई है, लेकिन ये कीमत लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत है। इसका मूल प्राइस 599 डॉलर तक जा सकता है। स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक ग्लोबल
वेबसाइट पर रिजर्व किया जा सकता है। Oukitel WP300 का किकस्टार्टर पेज इस महीने के अंत तक लाइव होगा।
Oukitel WP300 को एक ऑल-इन-वन डिवाइस के तौर पर डिजाइन किया गया है। यह फोन IP69, IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है, यानी वॉटरप्रूफ, डस्टप्रूफ और शॉकप्रूफ है। 16000mAh की बैटरी सिर्फ फोन को पावर देने के लिए नहीं बल्कि बाकी डिवाइसेज को चार्ज करने के लिए भी इस्तेमाल हो सकती है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Ouiktel प्रोडक्ट में 6.78-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 650 निट्स ब्राइटनेस और Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट है, जिसके साथ 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वर्चुअल RAM के जरिए इसे 36GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
कैमरा की बात करें तो रियर में 108MP का AI कैमरा और फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा है। इसमें नैनो+नैनो SIM सेटअप मिलता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में WiFi 6, Bluetooth 5.2, NFC, GLONASS, GPS, Beidou और Galileo शामिल हैं।
WP300 को बाकी फोन्स से अलग बनाते हैं इसके दो खास अटैचमेंट्स। पहला है एक डिटैचेबल LED कैंपिंग लाइट, जो एमरजेंसी सिचुएशन में काम आ सकती है। दूसरा है एक वायरलेस ईयरबड जो फोन में डॉक्स हो जाता है और जरूरत पड़ने पर एक कॉम्पैक्ट स्मार्टवॉच में बदल सकता है।
वहीं, इसके साथ आने वाले HearWatch मॉड्यूलर ईयरफोन और वॉच के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें Bluetooth 5.3 वर्जन मिलता है। वॉच में IP68 रेटेड बिल्ड, 150mAh बैटरी, हार्ट-रेट सेंसर, स्लीप मॉनिटरिंग 1.47-इंच AMOLED डिस्प्ले और 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं।