Oukitel WP15 5G स्मार्टफोन को रग्ड प्रोटेक्शन और 15,600 एमएएच की धमाकेदार बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इस बड़ी बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि यह स्टैंडबाय पर 1,300 घंटे तक आपका साथ देती है। साथ ही यह 130 घंटे तक की कॉलिंग और चार दिन तक का एवरेज इस्तेमाल प्रदान करती है। फोन कार्बन फाइबर टेक्चस्टर-बेस्ड डिज़ाइन और आईपी68 सर्टिफाइड है, जो कि फोन को पानी की 1.5 मीटर की गहराई तक 30 मिनट तक चालू रखता है। यह IP69K सर्टिफाइड भी है। Oukitel WP15 5G फोन MIL-STD-810G रेटेड भी है, जो कि फोन को 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी सुरक्षित रखता है।
Oukitel WP15 5G price, availability
नए
Oukitel WP15 5G की कीमत $299.99 (लगभग 22,200 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल्स खरीद के लिए उपलब्ध होता है। यह फोन सिंगल क्लासिक ब्लैक कलर के साथ आता है, जिसमें कार्बन फाइबर टेक्चर डिज़ाइन मिलता है। फोन को आप
AliExpress के जरिए खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए पहले 100 ग्राहकों को इस फोन की खरीद पर Oukitel V10 स्मार्टफोन फ्री मिलेगा। वहीं, 101 से 600 ग्राहकों को TWS earbuds फ्री दिया जाएगा, जिसके नाम का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया है।
Oukitel WP15 5G specifications
Oukitel WP15 5G फोन Android 11 पर काम करता है। इसमें 6.52 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) INCELL IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 18:9 आस्पेक्ट रेशियो, 270ppi पिक्सल डेंसिटी और 400 निट्स ब्राइटनेस्ट मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 0.3 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Oukitel WP15 5G फोन में 15,600 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 1,300 घंटों तक का स्टैंडबाय प्रदान करती है। फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है, जो कि फोन को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लेता है। फोन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है, जो कि यूज़र्स को अन्य डिवास चार्ज करने में मदद करते हैं। कनेक्टिवटी की बात करें, तो इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5.1, Wi-Fi 802.11 ac, डुअल 5जी, वाई-फाई डायरेक्ट और एनएफसी सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 178.2x86.2x23.8mm और भार 485 ग्राम है।