Oppo ने हाल ही में भारत में अपने पहले ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स को लॉन्च किया था। अब कंपनी एक नए मॉडल को 7 अप्रैल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर ज़ारी आधिकारिक टीज़र इमेज में एक सर्कुलर डिवाइस नज़र आ रहा है। यह इशारा है कि प्रोडक्ट स्पीकर हो सकता है या नए ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स। नए प्रोडक्ट को चीनी मार्केट में 7 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन को हटाए जाने के बाद यह प्रोडक्ट भारतीय मार्केट में भी लाया जाएगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कंपनी कौन सा प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। लेकिन इंतज़ार लंबा नहीं है।
Oppo Acoustics अकाउंट द्वारा चीनी सोशल वेबसाइट Weibo पर टीज़र पोस्ट किया गया है। यहीं से इशारा मिलता है कि यह Oppo के ऑडियो डिपार्टमेंट का आधिकारिक टीज़र है। इमेज के साथ पोस्ट में लिखा है, “The pearls are round and jade-run, and there is a universe inside”। तस्वीर में सर्कुलर प्रोडक्ट नज़र आ रहा है। इशारा आवाज़ की तरंगों की ओर है। नया प्रोडक्ट एक स्पीकर हो सकता है, वो भी ओप्पो के ब्रीनो वॉयस असिस्टेंट के साथ। संभव है कि यह एक ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स के कवर की तस्वीर हो।
Oppo ने हाल ही में भारत में Enco Free ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स को लॉन्च किया था। यह एयरपोड्स जैसे कवर के साथ आता है। लेकिन नया ईयरपोड बिल्कुल ही अलग हो सकता है। कुछ जानकारों का मानना है कि यह Oppo Enco W31 हो सकता है जिसे भारत में एनको फ्री के साथ लॉन्च किया गया था। बता दें कि Enco W31 को भारत में 4,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसका कवर भी सर्कुलर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।