चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo के K13 5G की शुक्रवार से देश में बिक्री शुरू हुई है। पिछले सप्ताह इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 Gen 4 दिया गया है। K13 5G की 7,000 mAh की बैटरी 80 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की वेबसाइट के जरिए की जाएगी।
Oppo K13 5G का प्राइस, ऑफर्स
इस स्मार्टफोन के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 17,999 रुपये और 8 GB + 256 GB का 19,999 रुपये का है। इसे Icy Purple और Prism Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस
स्मार्टफोन को Axis Bank, BOB, Federal Bank, HDFC Bank, IDFC, ICICI Bank और SBI bank के कार्ड्स से खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कस्टमर्स को चुनिंदा मॉडल्स पर 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। फ्लिपकार्ट और Oppo पर 3,000 प्रति माह से नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी है।
K13 5G के स्पेसिफिकेशंस
डुअल-सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच फुल HD+ (1,080 × 2,400 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 Gen 4 दिया गया है। K13 5G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल OV50D40 कैमरा और 2 मेगापिक्सल OV02B1B सेकेंडरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का Sony IMX480 कैमरा दिया गया है। इसमें AI Clarity Enhancer और AI Reflection जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स भी मिलेंगे। इस स्मार्टफोन में 6,000 sq mm ग्रेफाइट शीट और 5,700 sq mm वेपर कूलिंग चैंबर है।
इस स्मार्टफोन की 7,000 mAh की बैटरी 80 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी बैटरी को SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से सिर्फ 30 मिनटों में शून्य से 62 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। K13 5G को TL Certification Centre से फ्लुएंसी सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हाल ही में
Oppo ने Find N5 फोल्डेबल स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया था। इसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है।