Oppo ने Oppo Reno 7A को जापान में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। Snapdragon 695 5G SoC प्रोसेसर पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।
Oppo Reno 7A की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Oppo Reno 7A के 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत JPY 45,800 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 26,700 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह 30 जून से au.com, UQmobile, RakutenMobile और Y!mobile पर जापान में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन Dream Blue और Starry Black कलर में उपलब्ध होगा।
Oppo Reno 7A के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Oppo Reno 7A एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 409ppi पिक्सल डेंसिटी दी गई है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में f/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ w मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सेंसर की बात करें तो जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ v5.1, ड्यूल बैंड वाई-फाई, एनएफसी और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 159.7mm, चौड़ाई 73.4mm, मोटाई 7.6mm और वजन 175 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।