50MP कैमरा के साथ Oppo Reno 7, Reno 7 Pro जल्द होंगे लॉन्च

Oppo Reno 7 सीरीज़ का लॉन्च नजदीक ही मालूम लगता है। सीरीज़ में आ रहे स्मार्टफ़ोन की कीमत, डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए हैं।

विज्ञापन
Satvik Khare, अपडेटेड: 28 अक्टूबर 2021 16:52 IST
ख़ास बातें
  • Oppo Reno 7 के 8GB रैम वेरिएंट का प्राइस लगभग Rs. 35,200 हो सकता है।
  • Oppo Reno 7 Pro की 3C लिस्टिंग को MySmartPrice द्वारा स्पॉट किया गया था।
  • Oppo Reno 7 Pro में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है।

Oppo Reno 7 का 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट CNY ​​2,999 (लगभग 35,200 रुपये) में लॉन्च हो सकता है।

Oppo Reno 7 सीरीज़ का लॉन्च नजदीक ही मालूम लगता है क्योंकि सीरीज़ में आ रहे स्मार्टफ़ोन की कीमत, डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए हैं। चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर इसकी चार्जिंग कैपिसिटी बताई गई है। जबकि एक रिपोर्ट में आने वाले स्मार्टफोन्स के प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया गया है। ज्यादातर रिपोर्ट्स ने Oppo Reno 7 Pro के डिज़ाइन को पेटेंट इमेज, वेनिला Oppo Reno 7 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ Oppo Reno 7 सीरीज के तहत आने वाले दोनों स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में भी इशारा दिया है। 
 

Oppo Reno 7, Reno 7 Pro price (expected)

GSMArena की एक रिपोर्ट ने Oppo Reno 7 सीरीज की कीमतों के बारे में जानकारी दी है। ओप्पो रेनो 7 का 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट CNY ​​2,999 (लगभग 35,200 रुपये) में लॉन्च हो सकता है, जबकि 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,700 रुपये) हो सकती है।
 

Oppo Reno 7 Pro specifications, design (expected)

Oppo Reno 7 Pro की 3C लिस्टिंग को MySmartPrice द्वारा स्पॉट किया गया था। सर्टिफिकेशन से स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है। इसमें आगामी ओप्पो स्मार्टफोन के मॉडल को PFDM00 बताया गया है और यह 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी होने की बात कही गई है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि ओप्पो रेनो 7 प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 SoC से लैस हो सकता है। संभावना है कि इसे 12GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेअर किया जा सकता है। स्मार्टफोन के कुछ महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है।

पिछले हफ्ते, LetsGoDigital (डच में) ने ओप्पो रेनो 7 प्रो स्मार्टफोन की पेटेंट इमेज शेयर कीं, जिन्हें चीनी टेक दिग्गज ने कथित तौर पर चीन के National Intellectual Property Administration (CNIPA) के साथ फाइल किया था। रेंडरर्स से पता चलता है कि आने वाले स्मार्टफोन में एक फ्लैट डिस्प्ले होगा जिसमें बाएं ऊपरी कोने पर एक होल-पंच कटआउट और सभी तरफ पतले बेज़ेल्स होंगे। यह दाईं ओर एक पावर बटन और बाईं ओर दो वॉल्यूम बटन के साथ दिखाया गया है। यह कथित तौर पर टॉप पर एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक कैरी करता है, जबकि नीचे एक सिम ट्रे, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल है।

ओप्पो रेनो 7 प्रो के पिछले हिस्से में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है जो ऊपरी बाएँ कोने में एक रेक्टेन्गल आकार के हाउस में लगा है। फ्लैश के साथ तीन सेंसर एक लाइन में लगे मालूम पड़ते हैं। चौथा सेंसर बाकी सेंसर के दाईं ओर दिखाया गया है।
 

Oppo Reno 7 specifications (expected)

इस महीने की शुरुआत में, टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) - ने वीबो पर एक सोर्स का हवाला देते हुए - वैनिला ओप्पो रेनो 7 के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ स्मार्टफोन के आगे और पीछे की एक इमेज शेयर की थी। टिप्स्टर के अनुसार आगामी स्मार्टफोन में BOE द्वारा 6.5 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 10-bit कलर के साथ होगी। कहा जाता है कि स्टैंडर्ड ओप्पो रेनो 7 को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 SoC दिया जाएगा जो LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेअर किया जाएगा। यादव ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलेगी।
Advertisement

यादव ने आगे बताया कि Oppo Reno 7 के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX766 सेंसर होगा जो ओप्पो रेनो 7 प्रो पर भी दिया जाएगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सोनी IMX355 सेंसर और 2 मेगापिक्सल का टर्शरी सेंसर होगा। ओप्पो रेनो 7 में फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सोनी IMX615 सेंसर मिलने की बात कही गई है। कैमरों में कथित तौर पर एक Z-एक्सिस लीनियर मोटर, NFC और एक वेपर चैम्बर लिक्विड कूलिंग सिस्टम होगा।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. HMD 100, HMD 101 फीचर फोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  2. Motorola Edge 70 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6.67 इंच डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  3. 6300mAh बैटरी वाला Realme का धांसू स्मार्टफोन हुआ 6200 से भी सस्ता, देखें पूरा ऑफर
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15R में मिलेगी 7400mAh की बड़ी बैटरी, 17 दिसंबर को होगा भारत में लॉन्च
  2. Motorola Edge 70 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6.67 इंच डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  3. Indigo की फ्लाइट हुई कैंसल, तो कपल ने ऑनलाइन अटैंड कर लिया अपनी ही शादी का रिसेप्शन!
  4. 10 मिनट में घर बैठे मिलेंगे Samsung के टैबलेट, स्मार्टवॉच, चार्जर भी! कंपनी ने बढ़ाई सर्विस
  5. भारत में इलेक्ट्रिक बसों और ई-स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी VinFast
  6. Apple के वीडियो कॉलिंग ऐप FaceTime को रूस ने किया ब्लॉक, जानें वजह
  7. Xiaomi की भी ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी, सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
  8. Nothing Phone 3a Lite सेल भारत में शुरू, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ सस्ते में खरीदने का मौका
  9. OnePlus 15R में मिल सकता है 12GB तक RAM, जल्द होगा भारत में लॉन्च
  10. Airtel ग्राहकों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने बंद किए 30 दिनों की वैधता वाले ये दो प्रीपेड प्लान
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.