Oppo Reno 3 Pro भारत में 2 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की खासियत दो सेल्फी कैमरा के साथ आने वाला होल-पंच डिस्प्ले है। ओप्पो द्वारा साझा किए टीज़र पोस्टर और एक छोटे प्रोमोशनल वीडियो के जरिए हमें फोन की झलक पहले ही देखने को मिल चुकी है। अब लॉन्च की तारीख पास आ रही है और ऐसे में कंपनी ने अपने इस आगामी फ्लैगशिप का प्रचार तेजी से शुरू कर दिया है। ओप्पो ने एक नया आधिकारिक टीज़र और फोन की कुछ प्रोमोशनल तस्वीरें एक बार फिर साझा की है। तस्वीर में ओप्पो रेनो 3 प्रो चमकदार कर्व्ड बैक पैनल और ग्रेडिएंट डिज़ाइन साफ तौर पर देखा जा सकता है।
आधिकारिक
ओप्पो इंडिया ट्विटर हैंडल ने एक और प्रोमोशनल तस्वीर
साझा की है, जो हमें ओप्पो रेनो 3 प्रो में शामिल क्वाड रियर कैमरा सेटअप की जानकारी देती है। तस्वीर में फोन के चारों ओर एक मेटल फ्रेम दिखाई दे रही है। इसके अलावा इसका बैक पैनल कर्व्ड है और ग्लास से बना हुआ लगता है। याद दिला दें कि Oppo Reno 3 Pro 5G को कंपनी इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च कर चुकी है। हालांकि चीन के मुकाबले यह फोन भारत में थोड़े अलग डिज़ाइन के साथ आएगा। फोन के फ्रंट पर होल-पंच दिया है, जिसमें डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें से एक कैमरा में 44-मेगापिक्सल का सेंसर होगा।
Droidholic के ऑनलाइन
साझा की गई प्रोमोशनल तस्वीरों में
Oppo reno 3 Pro के में बेहद पतले बेज़ेल्स और चिन दिखाई देती है। इसमें फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी से संकेत मिलता है कि फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। पावर बटन दाईं ओर स्थित है, जबकि दो वॉल्यूम बटन बाईं ओर सेट किए गए हैं।
बता दें कि चीन में लॉन्च किए गए ओप्पो रेनो 3 प्रो 5जी में सिंगल सेल्फी कैमरा के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जबकि भारतीय मार्केट में आने वाले फोन में डुअल सेल्फी कैमरा के फ्लैट डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। एक और अंतर यह है कि चीनी ओप्पो रेनो 3 प्रो ने 5जी सपोर्ट के साथ आता है, जबकि भारत में Reno 3 Pro को केवल 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लाया जाएगा।