Oppo Reno 3 Pro कंपनी का फ्लैगशिप फोन है, जो जल्द ही लॉन्च होने वाला है। एक नई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फोन को भारत में एक रिटेल स्टोर पर देखा गया है। कुछ दिनों पहले ओप्पो ने यह पुष्टी भी की थी कि ओप्पो रेनो 3 प्रो के भारतीय वेरिएंट पर काम चल रहा है। यह भी माना जा रहा है कि ओप्पो रेनो 3 प्रो के भारतीय वेरिएंट में चाइना वेरिएंट के मुकाबले कुछ बदलाव किए जाएंगे। इसमें सबसे बड़ा बदलाव डुअल होल-पंच डिस्प्ले होगा। चीन में फोन को सिंगल होल-पंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।
91Mobiles के
मुताबिक,
Oppo Reno 3 Pro का भारतीय वेरिएंट भारत में एक दुकान में देखा गया है। इस फोन की एक तस्वीर भी ऑनलाइन साझा की गई है, जिसमें फोन का डिज़ाइन देखने को मिला है। तस्वीर में फोन के ऊपर के फिल्म लगी है, जिसमें फोन की मुख्य स्पेसिफिकेशन भी लिखी हुई है। इसके अलावा फ्रंट में दिया डुअल होल-पंच भी देखा जा सकता है। फोन में शामिल डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप में 44-मेगापिक्सल के मेन कैमरा सेंसर होने की पुष्टी पहले ही हो चुकी है।
Oppo Reno 3 Pro specifications (expected)
लीक हुई तस्वीर पर भरोसा किया जाए तो ओप्पो रेनो 3 प्रो में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर होगा और यह 20x ज़ूम सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प होगा। इसमें 30 वॉट VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी।
ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया आर एंड डी हेड तसलीम आरिफ ने ट्वीट के जरिए हाल ही में
खुलासा किया था कि Reno 3 Pro में 4G सपोर्ट होगा। इसका मतलब है कि फोन में चीन में लॉन्च हुए 5G वेरिएंट के मुकाबले कुछ बदलाव होंगे।
अमेज़न और
फ्लिपकार्ट इस फोन की माइक्रोसाइट बना चुके हैं। ओप्पो रेनो 3 प्रो भारत में 2 मार्च को लॉन्च होगा। इस बीच हमें इस फोन के कुछ अन्य टीज़र और लीक्स देखने को मिल सकते हैं।