इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
Oppo अपनी स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 15 में एक नया मेंबर जल्द ही जोड़ सकती है।
Oppo अपनी स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 15 में एक नया मेंबर जल्द ही जोड़ सकती है। कंपनी इस सीरीज में Oppo Reno 15C को पेश करने की तैयारी कर रही है। रेनो 15 सीरीज के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस नए डिवाइस को भी टीज किया था। खास बात यह है कि फोन उन यूजर्स को लुभाएगा जो सस्ते में ओप्पो का बेहतरीन फीचर्स वाला फोन चाहते हैं।
यानी Reno 15 सीरीज के फीचर्स का मजा सस्ते दाम में पा सकते हैं। अब इस फोन के लेकर ताजा अपडेट सामने आया है जिसमें इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया गया है। फोन में 6.59-इंच LTPS OLED फ्लैट डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ दिया जा सकता है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज आने की बात कही गई है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Oppo Reno 15C के स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो गए हैं। कंपनी इस फोन को जल्द मार्केट में पेश करने वाली है जिसके लिए अब एक लेटेस्ट लीक सामने आया है। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने फोन के स्पेसिफिकेशंस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। टिप्स्टर के अनुसार, फोन में 6.59 इंच साइज वाला LTPS OLED फ्लैट डिस्प्ले पैनल देखने को मिल सकता है। इस स्क्रीन में कंपनी 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दे सकती है। फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
ओप्पो रेनो 15सी में Qualcomm कंपनी का Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट आ सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा मिल सकता है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस तीसरे सेंसर के तौर पर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेंसर के साथ रिलीज हो सकता है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए ऑप्टिकल फ्रिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। फोन का वजन 197 ग्राम बताया गया है। यह Aurora Blue, College Blue, और Starlight Bow जैसे कलर वेरिएंट्स में आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर में आए चोर पीट लेंगे सिर! Xiaomi लाई सुपर स्मार्ट डोर लॉक, दो AI कैमरा से लैस, जानें कीमत
12 महीने तक 400Mbps इंटरनेट, Prime Video, Zee5 जैसे 16 OTT फ्री, 300 TV चैनल वाला Excitel का बेस्ट प्लान