Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro फोन 50MP कैमरा, 16GB रैम के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

Oppo Reno 12 Pro के बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये), जबकि 16GB + 256GB और 16GB + 512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः CNY 3,699 (लगभग 42,500 रुपये) और CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये) रखी गई है।

Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro फोन 50MP कैमरा, 16GB रैम के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro को वर्तमान में चीन में लॉन्च किया गया है

ख़ास बातें
  • दोनों फोन में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हैं
  • दोनों फोन Android 14-बेस्ड ColorOS 14 पर चलते हैं
  • दोनों में MediaTek Dimensity चिपसेट्स के Star Speed Edition शामिल हैं
विज्ञापन
Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro को गुरुवार 23 मई को चीन में लॉन्च किया गया। स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हैं। दोनों फोन Android 14-बेस्ड ColorOS 14 पर चलते हैं और IP65 रेटिंग से लैस हैं। ओप्पो रेनो 12 में मीडियाटेक Dimensity 8250 Star Speed Edition चिपसेट है, जबकि रेनो 12 प्रो में मीडियाटेक Dimensity 9200+ Star Speed Edition SoC मिलता है। दोनों फोन फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इस महीने के अंत में चीन में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
 

Oppo Reno 12, Reno 12 Pro price, availability

Oppo Reno 12 का बेस 12GB + 256GB वेरिएंट चीन में CNY 2,699 (लगभग 31,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है, जबकि 12GB + 512GB और 16GB + 256GB वेरिएंट दोनों की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,500 रुपये) है। टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 36,800 रुपये) है।

वहीं, Oppo Reno 12 Pro के बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये), जबकि 16GB + 256GB और 16GB + 512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः CNY 3,699 (लगभग 42,500 रुपये) और CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये) रखी गई है।

दोनों स्मार्टफोन वर्तमान में चीन में आधिकारिक ओप्पो वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। इनकी सेल देश में 31 मई से शुरू होगी।

स्टैंडर्ड Oppo Reno 12 को एबोनी ब्लैक, मिलेनियम सिल्वर और सॉफ्ट पीच (चीनी भाषा से अनुवादित) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। दूसरी ओर, Reno 12 Pro शैंपेन गोल्ड, एबोनी ब्लैक और सिल्वर मैजिक पर्पल (चीनी भाषा से अनुवादित) रंगों में आता है।
 

Oppo Reno 12, Oppo Reno 12 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro में 6.7-इंच फुल-एचडी+ 1.5K (2,772 x 1,240 पिक्सल) कर्व्ड OLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,200 nits तक पीक ब्राइटनेस, 2,160Hz PWM डिमिंग रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन शामिल है। 
 
Latest and Breaking News on NDTV

बेस Oppo Reno 12 4nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8250 स्टार स्पीड एडिशन SoC पर काम करता है, जबकि प्रो वर्जन में MediaTek Dimensity 9200+ स्टार स्पीड एडिशन चिपसेट है। फोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आते हैं। ये Android 14-बेस्ड ColorOS 14 पर चलते हैं।

ओप्पो रेनो 12 और रेनो 12 प्रो दोनों में 50-मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ 20x डिजिटल जूम सपोर्टेड 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर मिलता है। अंतर यह है कि बेस मॉडल में Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और Pro मॉडल में Sony IMX890 सेंसर है। दोनों हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

Oppo ने दोनों Reno 12 हैंडसेट में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है। फोन 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और USB Type-C कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करते हैं। दोनों फोन धूल और छींटों से बचाव के लिए IP65 रेटिंग कैरी करते हैं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi ने अमेरिका और यूरोप में भ्रष्ट कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता!
  2. Elon Musk का 'बिलियन डॉलर' वाला डांस वायरल!
  3. What is RLV : ISRO तीसरी बार पुष्‍पक विमान उड़ाने की तैयारी में, जानें इसके बारे में
  4. मात्र 395 रुपये से शुरू 84 दिनों की वैधता वाले Jio, Airtel, Vi के रिचार्ज, अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और SMS के लाभ
  5. WhatsApp का गजब फीचर, वीडियो कॉल में एक साथ शामिल हो पाएंगे 32 यूजर्स
  6. Google दे रहा है घर से काम करने का मौका! इन 46 रिमोट जॉब्स के लिए कर सकते हैं अप्लाई
  7. 24 साल से धीमे घूम रही है धरती! घड़ी पर पड़ेगा असर- वैज्ञानिक
  8. IND vs CAN T20 Live Stream: भारत-कनाड़ा का T20 मैच आज यहां देखें फ्री!
  9. Redmi Pad SE 8.7 4G टैबलेट को मिला IMDA सर्टिफिकेशन, जल्द होगा लॉन्च!
  10. मंगल पर मिल गई अंतरिक्ष यात्रियों के सिर छुपाने की जगह!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »