चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो कथित तौर पर Reno 10 सीरीज के तहत Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro Plus को चीनी बाजार के बाहर जैसे कि भारत में लॉन्च करने का प्लान बना रही है। हालांकि, रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Reno 10 और Reno 10 Pro के भारतीय वर्जन Snapdragon 778G के बजाय Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं। आइए ओप्पो के आगामी फोन के बारे में जानते हैं।
अब, 91 मोबाइल्स ने Reno 10 Pro+ के भारतीय मॉडल की एक लाइव फोटो
शेयर की है, जिससे इसके डिजाइन का खुलासा हुआ है। 91मोबाइल्स द्वारा शेयर की गई फोटो में फोन दो कलर ऑप्शन ट्वाइलाइट पर्पल और मून सी ब्लैक का खुलासा करता हैं। ऐसा लग रहा है कि स्मार्टफोन का डिजाइन चीनी वर्जन के जैसा 3D कर्व्ड है। ऐसे में इसकी ज्यादा संभावना से फोन के स्पेसिफिकेशंस में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।
Oppo Reno 10 Pro+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Oppo Reno 10 Pro+ 5G में 6.74 इंच की फुल एचडी + ओलेड कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2772 x 1240 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा, 50 मेगापिक्सल का सोनी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 4700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 100 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Oppo Reno 10 Pro+ में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के मामले में ओप्पो के इस फोन में 16GB RAM और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5जी, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एनएफसी दिया गया है।