पिछले हफ्ते दुबई में आर7एस स्मार्टफोन
लॉन्च करने के बाद ओप्पो ने अब नया नियो 7 हैंडसेट पेश किया है। स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर
लिस्ट किया गया है जिसमें कीमत और उपलब्धता का ज़िक्र नहीं है। उम्मीद है कि कंपनी नियो 7 स्मार्टफोन को आने वाले दिनों में मार्केट में पेश करेगी।
गौर करने वाली बात है कि कंपनी की वेबसाइट पर ओप्पो नियो 7 के इंडियन वर्ज़न को भी लिस्ट किया गया है। इस हैंडसेट में भारत में इस्तेमाल हो रहे 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा।
ओप्पो नियो 7 स्मार्टफोन में 5 इंच क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर के साथ आएगा। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 306 मौजूद होगा और साथ में 1 जीबी का रैम। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
नियो 7 स्मार्टफोन में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। यह एक डुअल सिम डिवाइस है। 4 जी कनेक्टिविटी के अलावा इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी, 3जी और जीपीएस फ़ीचर मौजूद हैं।
ओप्पो नियो 7 में 2420 एमएएच की नॉन रीमूवेबल बैटरी है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन का डाइमेंशन 142.7x71.7x7.55 मिलीमीटर है और वज़न 141 ग्राम।
कंपनी की लिस्टिंग में बताया गया है कि नियो 7 का स्क्रीन सेल्फी लेते वक्त ज्यादा ब्राइट हो जाएगा ताकि कम रोशनी में फोटो लेने में आसानी हो।