उम्मीद के मुताबिक, ओप्पो ब्रांड ने रविवार को दुबई में आयोजित एक इवेंट में अपना नया आर7एस स्मार्टफोन पेश किया। चीन की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने फिलहाल ओप्पो आर7एस की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसे सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया जाएगा, फिर अन्य मार्केट में जिसमें सिंगापुर और ताइवान भी शामिल हैं। अफसोस की बात यह है कि ओप्पो आर7एस को भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
(पढ़ें:
ओप्पो आर7एस बनाम ओप्पो आर7)
यह एक 4जी डुअल सिम डिवाइस है।
ओप्पो आर7एस में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट में हाइब्रिड सिम स्लॉट मौजूद है, यानी इसका इस्तेमाल माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर भी किया जा सकता है। स्मार्टफोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।
ओप्पो आर7एस हैंडसेट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 (एमएसएम8939) प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी का रैम और एड्रेनो 405 जीपीयू भी मौजूद रहेगा। कंपनी का कहना है कि डिवाइस में मौजूद 4 जीबी का रैम इसकी सबसे बड़ी खासियत है। शानदार हार्डवेयर से लैस ओप्पो आर7एस की भिड़ंत आसुस ज़ेनफोन 2 से होगी जो 4 जीबी के रैम और 5.5 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आता है।
(पढ़ें:
ओप्पो आर7एस बनाम ओप्पो आर7 प्लस)
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा जिसके ऊपर कलरओएस 2.1 स्किन मौजूद रहेगा। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। कंपनी की
लिस्टिंग के मुताबिक, आर7एस स्मार्टफोन में भारत में इस्तेमाल होने वाले एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, जीपीआरएस/ एज, माइक्रो-यूएसबी और यूएसबी ओटीजी शामिल हैं।
स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और साथ में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। कंपनी ने जानकारी दी है कि हैंडसेट 3070 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। लिस्टिंग में कहा गया है कि यह वीओओसी फ्लैश चार्ज़िंग टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी का दावा है कि इस फ़ीचर की मदद से बैटरी को सिर्फ 5 मिनट तक चार्ज़ करने पर 2 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा।